Lucknow Viral : सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल..यूपी पुलिस तो भईया छा ही गई!

Lucknow Viral : सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल..यूपी पुलिस तो भईया छा ही गई!

यूपी तक

• 04:00 AM • 04 May 2023

follow google news

देख लो भइया ये नवाबों का शहर लखनऊ है और ये वहां नवाबी से ड्यूटी देने वाले पुलिस वाले.. जिनकी ड्यूटी तो वैसे बहन बेटियों की सुरक्षा करना है.. लेकिन साहब की ऐसी ड्यूटी देखकर यही सोचने लगेंगे कि ऐसे पुलिस वाले होंगे तो क्या ही सुरक्षित रहेंगी बहु बेटियां.. तो दरसल राजधानी लखनऊ से एक पुलिस वाले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.. जिसमें दिख रहा है कि साइकिल से स्कूल जा रही एक लड़की के साथ उसके बगल में एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से जाता दिख रहा है.. वीडियो में नजर आ रहा है कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी छात्रा के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहा है, जबकि लड़की कोई जवाब नहीं दे रही है.. बता दें कि पुलिस वाले पर छात्रा का पीछा कर उससे छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है..

    follow whatsapp