Lok Sabha Election 2024 : यहां मायावती हों या ना हों.. INDIA गठबधंन को यहां मिलेगा वोट?

Lok Sabha Election 2024 : यहां मायावती हों या ना हों.. INDIA गठबधंन को यहां मिलेगा वोट?

यूपी तक

• 06:40 AM • 07 Nov 2023

follow google news

Lok Sabha Election 2024 : यहां मायावती हों या ना हों.. INDIA गठबधंन को यहां मिलेगा वोट? 

लोकसभा चुनाव 2024 आ गया है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टियों ने अलग – अलग तरीकों से वोटरों को अपने पाले में लेने की योजना बना रही है।।उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में जरनल वोटों के साथ 30 प्रतिशत से अधिक वोटर संख्या दलित वोटों की है। यूपी तक ने हाथरस ले दलित समाज से जानने पहुंचे उनका 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रुझान तो अलग अलग मत नज़र आया जहां बड़ी संख्या में दलित वोट इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के साथ जाने की बात कहते हुए। भाजपा सरकार पर रोजगार, करप्शन, गरीब छात्रों को शिक्षा में मिलने वाले लाभ के प्रति ध्यान न देने का आरोप लगाया तो एक ओर दलित समाज ने माना कि योगी मोदी की सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं आदि के लिए बहुत कुछ किया है, आज पेंशन मिलती है, मुफ्त राशन मिल रहा है, किसानों के भी उचित पैसा और छूट आ रही इस लोकसभा चुनाव में वो मोदी योगी के हाथों को मजबूत करेंगे, मायावती के साथ न जाने का कारण उन्होंने बताया कि अब उनका समय चला गया, हाथरस में रामवीर उपाध्याय बसपा से हटे और दुनिया से चले गये अब बसपा में कुछ बचा नही है।

    follow whatsapp