Kanpur Viral : PWD ऑफिस में जाम छलकाते हुए कर्मचारी कर रहे थे ये काम?

Kanpur Viral : PWD ऑफिस में जाम छलकाते हुए कर्मचारी कर रहे थे ये काम?

यूपी तक

• 08:54 AM • 27 Jun 2023

follow google news

Kanpur PWD Viral: आपने वो गाना तो सुना ही होगा कि थोड़ी सी जो पीली है… चोरी तो नहीं की है… बस खबर भी यही है. दरअसल पिछले दिनों कानपुर देहात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ जिसमें एक बड़ी सी टेबल के आस पास 3 से 4 आदमी जम झलका रहे थे और अपना गम मिटा रहे थे. लेकिन गलती ये हो गई कि ये लोग जिस जगह पर बैठकर ये पुण्य काम कर रहे थे वो पीडब्ल्यूडी विभाग का सरकारी कार्यालय था. यानी सरकार का घर था..

    follow whatsapp