Azam Khan On Rahul: राहुल की सदस्यता जाने पर आजम खान भन्ना कर बोले…

Azam Khan On Rahul: राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर आजम खान भन्ना कर बोले…

यूपी तक

29 Mar 2023 (अपडेटेड: 29 Mar 2023, 12:49 PM)

follow google news

Azam Khan On Rahul: फिर से रामपुर में चुनावी हलचलें तेज हो गईं हैं. शह-मात की बिसात बिछाई जाने लगी है. स्वार टांडा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. आजम खान को अभी भी मलाल हो रहा है. रह रह कर दर्द उठ रहा है अपनी विधायकी जाने का. और ऐसी ही टीस तब देखने को मिली जब आजम खान रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे थे. वहां उनसे राहुल गांधी की सांसदी जाने पर सवाल पूछा गया. आजम कहते हैं कि इसपर क्या बोलें, उनकी खुद की ही विधानसभा सदस्यता जब चली गई. दरअसल आजम को ये दोहरा दर्द है. एक तो खुद की विधायकी जाने का, दूसरा बेटे अब्दुल्ला की स्वार टांडा सीट से विधायकी जाने का. मामला तीनों में एक ही है, हेट स्पीच का. 

इस पूरे मामले को हमारी खास वीडियो रिपोर्ट में देखिए. यह वीडियो रिपोर्ट आपको बिल्कुल टॉप पर मिलेगी, जिसपर क्लिक कर आप पूरा मामला समझ पाएंगे.

    follow whatsapp