Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के मोदीनगर में संजयपुरी इलाका पड़ता है. यहां 26 साल का विपिन, अपनी पत्नी ईशा और मां गीता के साथ रहता है. अभी पिछले साल ही मार्च के महीने में विपिन और ईशा की शादी हुई थी. सोमवार रात को ईशा ने खाना बनाया. खाना बनाने के बाद विपिन और ईशा के बीच जमकर झगड़ा हुआ. सास गीता का कहना है कि वह खाना खाने के करीब 11 बजे ऊपर चली गई थीं. उन्होंने इसे पति-पत्नी का आपसी विवाद समझकर बीच-बचाव नहीं किया. मगर ईशा और विपिन की लड़ाई सिर्फ जुबानी नहीं थी.
ADVERTISEMENT
रात एक बजे स्थिति बिगड़ी और हो गई हिंसा
रात करीब एक बजे दोनों की लड़ाई ने हिसंक रूप ले लिया. आरोप है कि लड़ाई में ईशा ने विपिन की जीभ अपने दांतों से काट ली. विपिन की जीभ कटकर अलग हो गई. विपिन को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया. परिजन कटी हुई जीभ को भी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. डॉक्टरों के मुताबिक ऑपरेशन के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल विपिन बोलने की स्थिति में नहीं है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. विपिन मोदीनगर की एक निजी फैक्ट्री में नौकरी करता है.
फिर विपिन और ईशा के घरवाले आपस में भिड़े
मंगलवार सुबह जब घटना की जानकारी फैली तो लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. ईशा के घरवाले विपिन के घर पहुंच गए. इस दौरान विपिन और ईशा के पक्ष के लोगों बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हाथों और लातों से हमला किया. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
युवक की हालत नाजुक बनी हुई: एसीपी अमित सक्सेना
मामले को लेकर एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पुलिस की तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद सामने आया है. पीड़ित पति ने बताया है कि उसकी जीभ पत्नी ने दांतों से काटी है, इस बात को जांच में शामिल किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. इस वारदात और उसके बाद दोनों पक्षों में हुई हिंसा से इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT









