UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीते सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सुबह पुरानी बस्ती थाने से चंद कदम की दूरी पर एक खंडहर में महिला की जली लाश मिली. सुबह जब खंडहर से लोगों ने धुंआ और गंध महसूस की तो फौरन पुलिस को खबर दी. पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया. आखिर इस महिला के साथ क्या हुआ? ये कौन थी? पुलिस इन सवालों के जवाब खोजने लगी.
ADVERTISEMENT
सनसनीखेज घटना को देखते हुए एसपी अभिनंदन ने पुलिस की कई टीमों का गठन कर दिया. जांच में सामने आया कि मृतका का नाम राधिका यादव था. जब पुलिस ने CCTV फुटेज को खंगाला तो मामले का खुलासा हो गया. दरअसल एकतरफा आशिक ने ही राधिका को मारा था. राधिका ने उसके प्यार के इजहार को नकार दिया था. ये ही राधिका की मौत का कारण बना था.
राधिका के साथ क्या हुआ?
दरअसल यह पूरा मामला एक तरफा प्यार से जुड़ा हुआ है. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एक गौशाला पर रहने वाली राधिका यादव का शव पास के खंडहर में मिला. राधिका राम प्रकाश गुप्ता के घर में बनी गौशाला में रहकर काम करती थी और परिवार का पालन-पोषण करती थी. पति मुंबई में मजदूरी करता है.
गौशाला से कुछ दूर पर ही मनोज नाम का शख्स राधिका को अक्सर देखा करता था. मनोज राधिका से प्यार कर बैठा था. बीते सोमवार की सुबह जब राधिका कूड़ा फेंकने खंडहर में आई तो मौका देख आरोपी मनोज भी वहां जा धमका और उसने अपनी मुहब्बत का इजहार राधिका से कर दिया.
ये भी पढ़ें: बाथरूम में नहा रही महिला का कौशांबी के अभिषेक ने बनाया वीडियो, फिर शुरू हुआ गंदा खेल, आगे की कहानी होश उड़ा देगी
मनोज ने कर दिया कांड
शादीशुदा राधिका ने मनोज के इजहार को खारिज कर दिया. इसके बाद मनोज आग बबूला हो गया और उससे जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. जब राधिका ने विरोध किया तो मनोज ने ईंट से वार करके महिला को मार डाला. इसके बाद शव को वहीं आग लगा दी.
मुठभेड़ में पकड़ा गया
एसपी अभिनंदन ने खौफनाक घटना को देखते हुए पुलिस की कई टीमें लगाई तो सीसीटीवी फुटेज में यह पता चला कि सिरफिरा आशिक मनोज घटना के वक्त आसपास मौजूद था. जब पुलिस ने शिकंजा कसते हुए मनोज को पकड़ना चाहा तो मनोज ने पुलिस टीम पर ही फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी मनोज पर फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान गोली आरोपी के पैर में जा लगी. इसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया.
ये भी पढ़ें: आंधी से बचने के लिए अलीगढ़ के सपा नेता मनीष शर्मा ने किया जो काम, उसी से चली गई जान! जानिए क्या हुआ उनके साथ
ADVERTISEMENT
