राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को कौन दे रहा गिरफ्तार करने की धमकी? बोलीं- कितना अन्याय सहें

कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मामले को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं.

raja-bhaiya-wife-bhanvi

यूपी तक

• 04:55 AM • 20 Nov 2023

follow google news

Raja Bhaiya & Bhanvi Singh News: कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मामले को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, राजा भैया और भानवी सिंह दोनों ने ही एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, अब भानवी सिंह ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) एक नया पोस्ट किया है, जिससे सनसनी मच गई है. दरअसल, भानवी सिंह ने अपने पोस्ट में कहा है कि उनके खिलाफ झूठी FIR करने के साथ-साथ उन्हें अरेस्ट करने की धमकी दी गई है.

यह भी पढ़ें...

भानवी सिंह ने कहा, “पहले झूठी FIR की गई. फिर हमे नोटिस भेजी गई. जब जवाब देने हज़रतगंज कोतवाली पहुंचे तो IO ने धमकाया. अरेस्ट करने की धमकी दी. जो हमारी शिकायतें हैं, वो सब ठंडे बस्ते में डाल दी गई हैं. कितना अन्याय सहें? और कब तक सहें? आखिर इशारा किसका है? आप ही बताइए अब? @myogiadityanath”

भानवी सिंह ने की गुजारा भत्ता की मांग

गौरतलब है कि 17 अक्तूबर को भानवी सिंह अपने ससुर राजा उदय प्रताप सिंह के साथ मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट पहुंची थीं. भानवी सिंह ने दिल्ली की फैमिली कोर्ट में गुजारा भत्ता के लिए अर्जी दाखिल की. भानवी सिंह की तरफ से राजा भैया से 10 लाख रुपये महीने गुजारा भत्ता के तौर पर डिमांड की गई है.

तलाक देने से कर दिया इनकार

बता दें कि इससे पहले भानवी कुमारी ने कहा था कि वह तलाक देने के लिए तैयार नहीं हैं. भानवी ने इस आरोप से साफ इनकार कर दिया है कि उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया था और वह उनके साथ नहीं रहना चाहती थीं.

    follow whatsapp