कौन हैं राजौरी के एडिशनल DDC डॉ राज कुमार थापा, जिनके रूम को पाकिस्तान ने बनाया निशाना और हुई मौत

UP News: राजौरी के एडिशनल DDC राज कुमार थापा का घर पाकिस्तानी हमले के निशाने पर आ गया. पाकिस्तानी हमले में डॉ राज कुमार थापा शहीद हो गए. जानिए कौन थे ये?

Dr. Raj Kumar Thapa

यूपी तक

10 May 2025 (अपडेटेड: 10 May 2025, 11:20 AM)

follow google news

UP News: आतंक के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान भड़का हुआ है. देर रात पाकिस्तान ने भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किए और सीमा पर स्थित इलाकों में हमले किए, जिनमें राजौरी भी शामिल था. बता दें कि इन हमलों में जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के अधिकारी राजौरी के एडिशनल DDC राज कुमार थापा शहीद हुए हैं. उनके घर पर पाकिस्तान ने हमला किया और वह इसकी चपेट में आ गए.  

यह भी पढ़ें...

माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने राजौरी के एडिशनल DDC राज कुमार थापा के घर को निशाना बनाया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेज धमाके की आवाज सुनकर वह घर से बाहर आए और फिर वापस अपने कमरे में चले गए. तभी उनके कमरे में हमला कर दिया गया और उनकी मौत हो गई. राजौरी के एडिशनल DDC राज कुमार थापा की मौत पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है और उन्होंने राज कुमार थापा के परिवार से मुलाकात भी की है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ भारी तनाव के बीच UP का हिंडन और सरसावा एयरपोर्ट 14 मई तक बंद, ये दो क्यों?

कौन थे राजौरी के एडिशनल DDC राज कुमार थापा? 

डॉ राज कुमार थापा का जन्म 1971 में हुआ था. इनके पिता का नाम दुर्गा दास है. साल 2001 में वह सेवा में शामिल हुए थे. बता दें कि राज कुमार थापा डॉक्टर थे. उन्होंने एमबीबीएस किया था.

जम्मू-कश्मीर सीएम ने की परिजनों से मुलाकात

डॉ. राज कुमार थापा के शहीद होने पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, डॉ. राज कुमार थापा ( जेकेएएस, एडीडीसी राजौरी) के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. जिन्होंने आज पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी. उनकी सेवा और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. सरकार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने दागी फतह-1 मिसाइल और शुरू किया Operation Bunyan Ul Marsoo, फिर भारतीय सेना ने लिया ये जबरदस्त एक्शन
 

    follow whatsapp