कौन हैं IIT दिल्ली से PHD कर रही वायरल गर्ल नेहा अहलावत? आईआईटी बाबा अभय सिंह को लेकर जो बोलीं, चौंक जाएंगे

UP News: यूपी तक ने आईआईटी दिल्ली से फिजिक्स में पीएचडी कर रही नेहा अहलावत से बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वह कौन हैं और ये भी बताया कि वह आईआईटी बाबा अभय सिंह को लेकर क्या सोचती हैं.

UP News

यूपी तक

07 Feb 2025 (अपडेटेड: 07 Feb 2025, 12:57 PM)

follow google news

UP News: प्रयागराज महाकुंभ में आए आईआईटी बाबा अभय सिंह काफी वायरल हो गए हैं. अभय सिंह का असर दिल्ली आईआईटी में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली आईआईटी से पीएचडी कर रही छात्रा नेहा अहलावत ने आईआईटी बाबा अभय सिंह की ऐसी मिमिक्री की है, जो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गई है.

यह भी पढ़ें...

यूपी तक ने आईआईटी दिल्ली से फिजिक्स में पीएचडी कर रही नेहा अहलावत से बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वह कौन हैं और ये भी बताया कि वह आईआईटी बाबा अभय सिंह को लेकर क्या सोचती हैं.

IIT बाबा अभय सिंह को लेकर ये बोली IIT दिल्ली की नेहा अहलावत

आईआईटी दिल्ली से फिजिक्स में पीएचडी कर रही नेहा अहलावत ने अभय सिंह को लेकर कहा, हम लोग महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे. हमने ये भी सोचा था कि हम वहां जाएंगे तो आईआईटी बाबा अभय सिंह से मिलेंगे. हम सभी अभय सिंह से बहुत इंप्रेस हैं, उनकी पर्सनालिटी खास है.

आईआईटी बाबा अभय सिंह को लेकर नेहा अहलावत ने कहा, वह आईआईटी से हैं. वह आईआईटी मुंबई से पढ़े हैं. हमारे सिनियर हैं. उन्होंने एयरोस्पेस से पढ़ाई की है. एयरोस्पेस का मन मेरा भी था. मगर जानकारी नहीं थी. नेहा अहलावत ने आगे कहा, अभय सिंह की नॉलेज शानदार है. हम सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं. जिस तरह से उन्होंने बताया कि फिजिक्स को कैसे अध्यात्म से जोड़ सकते हैं, वह बात मुझे बहुत इंटरेस्टिंग लगी. 

नेहा अहलावत ने आगे कहा, अभय सिंह अध्यात्म के रास्ते पर जा रहे हैं और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो ये बहुत अच्छी बात है. नेहा अहलावत ने आगे कहा,  हम सभी ने उनके बहुत से इंटरव्यू देखे हैं. मेरे दिमाग में उनकी इमेज भी फिट हो गई थी. तभी मैंने पीएचडी से रिलेटेड मिमिक्री की और ये वीडियो बनाई.

कौन हैं नेहा अहलावत?

नेहा अहलावत हरियाणा के रोहतक से हैं. झज्जर में उनका गांव है. वह आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रही हैं. बता दें कि नेहा आईआईटी दिल्ली से फिजिक्स डिपार्टमेंट से पीएचडी कर रही हैं.. वह पीएचडी के फोर्थ यानी चौथे साल में हैं. आपको बता दें कि अभय सिंह भी हरियाणा के ही रहने वाले हैं.

नेहा का कहना है कि उन्हें फिजिक्स के साथ-साथ एक्टिग में भी रुचि है. वह पढ़ाई के साथ-साथ थियेटर भी करती हैं.  नेहा ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम और पीवी रमन उनके आइडल हैं.

    follow whatsapp