UP News: आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जात है. मगर सपा के इस गढ़ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कुछ ऐसा किया है, जो चर्चाओं में बना हुआ है. ओपी राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और यहां की एक ऐसी परेशानी को दूर किया, जिससे लोग सालों से परेशान थे. सीएम योगी ने भी लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए फौरन आदेश जारी कर दिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विधानसभा सीट को बड़ी सौगात दी है. यहां कई सालों से क्षतिग्रस्त अहरौला-कप्तानगंज मार्ग और सिकंदरपुर-नरियांव मार्ग के निर्माण की घोषणा योगी सरकार ने कर दी है. माना जा रहा है कि योगी सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों को राहत मिलेगी.
ओपी राजभर से लोगों ने लगाई थी गुहार
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने जानकारी देते हुए बताया, ओपी राजभर पार्टी के काम से आजमगढ़ गए थे. उन्होंने देखा कि अहिरौला-कप्तानगंज की दूरी 21 किलोमीटर है. मगर यहां की सड़क बेहद ही खराब और जर्जर है. ये सड़क सालों से खराब है. सपा-बसपा सरकार में भी इस सड़क का निर्माण नहीं किया गया.
अरुण राजभर ने बताया, जिस समय ओपी राजभर क्षेत्र में थे, उस समय वहां स्थानीय लोगों ने उनसे मुलाकात की और यहां सड़क निर्माण की मांग की. इस मांग के सिलसिले में 56 गांवों के प्रधान भी आए और ओपी राजभर से अपनी परेशानी बताई.
सीएम योगी ने दे दिया आदेश
लोगों की इस मांग को लेकर ओपी राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी ने फौरन आदेश दिए और सड़क निर्माण के लिए बजट भी जारी कर दिया गया.
विशाल जनसभा भी की जाएगी आयोजित
इस मामले को लेकर ओपी राजभर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. ओपी राजभर ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क निर्माण की मांग को मंजूर कर लिया है. अब उसी सड़क के पास स्थित एक इंटर कॉलेज में 16 से लेकर 23 नवंबर के बीच विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी न्योता दिया जाएगा. ओपी राजभर ने कहा कि जो काम सपा-बसपा की सरकारों में नहीं हुआ वह काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर दिया. अब जल्द ही इस मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
