भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के कुछ ही घंटे बाद शनिवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई स्थानों पर युद्धविराम का उल्लंघन किया. सूत्रों के मुताबिक, BSF को किसी भी उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
जम्मू-कश्मीर में हालात तनावपूर्ण
श्रीनगर में कई धमाकों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद रेड अलर्ट जारी किया गया और इलाके में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. बारामूला और श्रीनगर में ड्रोन गतिविधि देखी गई, और ड्रोन को मार गिराया गया. अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से तोपों से गोला-बारी की गई. पलांवाला सेक्टर में भी संघर्षविराम उल्लंघन की पुष्टि हुई है.
कटरा और सांबा में एयर राइड सायरन
वैष्णो देवी यात्रा के आधार शिविर कटरा और सांबा जिले में भी हवाई गतिविधियां दर्ज की गईं और ब्लैकआउट लागू किया गया.
India Pakistan Fight Live: 3 घंटे भी नहीं टिका सीजफायर, पाकिस्तान ने इन जगहों पर किए हमले
राजस्थान और पंजाब में भी ड्रोन अलर्ट
राजस्थान के पोखरण में एक ड्रोन मार गिराया गया. पंजाब के गुरदासपुर, फिरोजपुर, पठानकोट, होशियारपुर, जालंधर और फरीदकोट में ड्रोन देखे गए. जालंधर और लुधियाना प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ब्लैकआउट का पालन करने की अपील की है.
श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है और जिला कलेक्टर डॉ. मंजु ने सोशल मीडिया पर आमजन से लाइट बंद रखने की अपील की है.
कच्छ और अमृतसर में भी अलर्ट
गुजरात के कच्छ जिले में भी ड्रोन देखे गए. अमृतसर प्रशासन ने कहा है कि स्थिति को देखते हुए आवश्यक होने पर ब्लैकआउट लागू किया जा सकता है और लोगों से घर में रहने और पटाखे न चलाने की अपील की है.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताई नाराजगी
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले पर नाराजगी जताते हुए कहा, "यह कोई सीजफायर नहीं है. श्रीनगर में धमाकों की आवाजें गूंज रही हैं. एयर डिफेंस यूनिट्स ने कार्रवाई शुरू कर दी है."
ड्रोन हमले में चिनार कोर मुख्यालय था निशाना
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने कश्मीर में भारतीय सेना के चिनार कोर मुख्यालय को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया. सभी ड्रोन मार गिराए गए हैं.
ADVERTISEMENT
