IAF ने जब पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की कार्रवाई तब कैसा था वहां माहौल, इन 2 वीडियो में देखें नजारा 

IAF Air Strike Visuals: 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. दो वायरल वीडियो में दावा है कि ये हमले के दृश्य हैं. वीडियो और कार्रवाई की पूरी जानकारी यहां देखें.

IAF Air Strike Visuals

यूपी तक

• 07:10 AM • 07 May 2025

follow google news

IAF Air Strike Video: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में स्थित 9 बड़े आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर जवाबी कार्रवाई की है. इस बीच 2 वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को लेकर ये दावा है कि ये उस वक्त के हैं जब भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्रीक की. खबर में आगे आप एक-एक कर दोनों वीडियो देखें.

यह भी पढ़ें...

पहला वीडियो:

दूसरा वीडियो:

पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता ये कहा

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में संजय द्विवेदी ने कहा, "मैं लगातार खबरें देख रहा हूं. मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश के लोगों का दर्द सुना. जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को नष्ट किया है, उसके लिए मैं हमारी सेना को धन्यवाद देता हूं...जब से हमने यह खबर सुनी है, मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है..."

 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम क्यों रखा गया?

इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम इसलिए दिया गया क्योंकि यह उन महिलाओं के सिंदूर का बदला है, जिनके माथे से उनके सुहाग का नाम मिटा दिया गया. यह नाम उन आंसुओं की पहचान है, जो 15 दिन से बिना रुके बह रहे थे. यह एक श्रद्धांजलि है उन 26 बेकसूरों को, जिनकी जान सिर्फ इसलिए ली गई क्योंकि वे भारतीय थे. भारत ने साफ कर दिया है कि हर आंसू का जवाब होगा और कोई भी बलिदान बेकार नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: IAF की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद क्या आज भारत में बंद रहेंगे स्कूल? जानें इस बड़े सवाल का जवाब

 

    follow whatsapp