मिलक CO राजवीर सिंह परिहार से आजम खान की झड़प का वीडियो वायरल, कौन हैं ये पुलिस अफसर?

आजम खान की जेल से रिहाई के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पुलिस अफसर से नाराज होते दिख रहे हैं. जानिए कौन हैं वो अफसर, जिन पर आजम खान ने नाराजगी जताई.

Rajveer Singh Parihar & Azam Khan

आमिर खान

24 Sep 2025 (अपडेटेड: 24 Sep 2025, 01:15 PM)

follow google news

समाजवादी पार्टी के धुरंदर नेता और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान 23 महीनों के बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. आजम खान के जेल से आने के बाद उनके समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच हर कोई समर्थक अपने महबूब नेता की झलक पाने की कोशिश में है. वहीं, मंगलवार को जेल से रिहाई के बाद आजम खान का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह पुलिस अफसर से नाराज होते हुए दिखाई दिए. वीडियो में आजम खान ने पुलिस अफसर से कहा कि उनकी वजह से आम लोगों को दिक्कत हो रही है और पुलिस ने कोई इंतजाम नहीं किए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आजम खान जिस पुलिस अफसर से नाराजगी व्यक्त करते नजर आए, वो कौन हैं? तो आपको बता दें कि पुलिस अफसर की पूरी प्रोफाइल यूपी Tak ने खंगाल ली है, जिसे आप खबर में आगे तफ्सील से जानिए.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें वायरल वीडियो:


कौन हैं ये पुलिस अफसर?

जिस पुलिस अफसर से आजम खान ने नाराजगी व्यक्त की उनका नाम राजवीर सिंह परिहार है. राजवीर सिंह वर्तमान में रामपुर में CO मिलक का चार्ज संभाल रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राजवीर सिंह परिहार मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले हैं. 20 जुलाई 1974 को जन्मे राजवीर सिंह के पिता के नाम गोरे लाल सिंह है. CO राजवीर सिंह ने एमएससी तक पढ़ाई की है. 

यहां नीचे देखें राजवीर सिंह की सर्विस डिटेल्स:

जेल से बाहर आए आजम खान, अखिलेश ने किया ये वादा

गौरतलब है कि 77 वर्षीय आजम खान पर दर्जनों मामले चल रहे हैं. बीते हफ्ते ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामपुर के क्वॉलिटी बार जमीन कब्जे के मामले में उन्हें जमानत दी थी. इसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ. वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे न्याय की जीत बताते हुए कहा कि सत्ता में आने पर सपा, आजम खान पर लगे झूठे मुकदमों को वापस लेगी.

आजम हमेशा सपा के साथ रहेंगे: शिवपाल यादव

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने साफ किया कि आजम खान के बहुजन समाज पार्टी में जाने की खबरें महज अफवाह हैं. उन्होंने कहा, 'आजम खान साहब समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में हैं और हमेशा सपा के साथ रहेंगे.' 

ये भी पढ़ें: 23 महीने बाद जेल से बाहर निकले आजम खान की पहली तस्वीर देखिए, हाथ उठा किसे किया सलाम? 

    follow whatsapp