काशी विश्वनाथ: बाबा दरबार बम-बम, जमकर बरसी लक्ष्मी, भक्तों ने दान के तोड़े सभी रिकॉर्ड

बाबा काशी विश्वनाथ का दरबार बम-बम कर रहा है और इनकम भी रिकॉर्ड तोड़ हो रही है. वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च तक) में…

अभिषेक मिश्रा

• 11:51 AM • 25 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

बाबा काशी विश्वनाथ का दरबार बम-बम कर रहा है और इनकम भी रिकॉर्ड तोड़ हो रही है.

वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च तक) में अभी तक यह चढ़ावा 28.37 करोड़ हो गया है.

बड़ी संख्या में देश-विदेश में मौजूद बाबा के भक्तों द्वारा आनलाइन डोनेशन दिया गया.

इस चढ़ावे को लेकर खास बात ये है कि इसमें 40 प्रतिशत दान ऑनलाइन आए हैं.

कोरोना काल से ठीक पहले साल 2018-19 में सर्वाधिक 26.65 करोड़ रुपये चढ़ावा आया था.

वहीं अप्रैल और मई में बाबा के दरबार में रिकॉर्ड 9.5 करोड़ रुपये चढ़ावा आया था.

बता दें कि काशी कॉरिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी आई है.

यहां पढ़ें ऐसी ही खबर

    follow whatsapp