राज्य कर्मियों और पेंशनरों को यूपी सरकार का तोहफा, 28 लाख परिवारों को मिलेगा ये बड़ा लाभ

यूपी तक

• 12:49 PM • 16 May 2023

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने राज्य के 16.35 लाख कर्मचारियों…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने राज्य के 16.35 लाख कर्मचारियों और 11 लाख पेंशनरों के महंगाई भत्ता (DA) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. यूपी सरकार ने जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा. कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ अब मिलने लगेगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट भी किया.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने अपने ट्वीट लिखा कि, ‘यूपी सरकार में सेवारत 16.35 लाख राज्य कर्मचारियों और 11 लाख पेंशनरों के व्यापक हित में, प्रदेश सरकार की ओर से 01 जनवरी, 2023 से देय महंगाई भत्ता के साथ महंगाई राहत की दर (DR) में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी करते हुए इसे 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी करने का फैसला लिया गया है.’

बता दें कि केंद्र सरकार ने 24 मार्च 2023 को डीए और डीआर में चार फीसदी बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी थी. 48 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 70 लाख पेंशनरों के लिए सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से पूर्वव्यापी प्रभाव के साथ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. वहीं अब मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीए व डीआर वृद्धि का ऐलान कर दिया है.

    follow whatsapp
    Main news