यूपी में दो दिनों 6 और 7 सितंबर को हुई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में लाखों कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहे. यह परीक्षा यूपी के 48 जिलों के 1479 परीक्षा केंद्रों पर चार पालियों में आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान कानपुर जैसे स्टेशनों पर भारी भीड़ और अफरातफरी का माहौल देखे को मिला. इस परीक्षा में 25 लाख 31 हजार 996 कैंडिडेट्स रजिस्टर थे. पर 23 फीसदी से अधिक कैंडिडेट्स ने परीक्षा छोड़ दी.
ADVERTISEMENT
दो दिनों तक चार पालियों में हुई इस परीक्षा में कुल 19 लाख 41 हजार 993 कैंडिडेट्स शामिल हुए. वहीं 5 लाख 90 हजार 3 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन के बावजूद परीक्षा दी ही नहीं. परीक्षा पर बाढ़ का भी असर पड़ा है. शाहजहांपुर में 6 परीक्षा केंद्रों के बाढ़ग्रस्त होने के कारण नए केंद्र बनाए गए, जहां 76.20% उपस्थिति रही. आयोग ने परीक्षा की निगरानी के लिए 2,958 सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1,64,615 कार्मिक, 1,600 वाहन और 35,259 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. सभी अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक डेटा कैप्चर किया गया और कार्मिकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की गई.
31 सॉल्वर पकड़ गए
आयोग ने इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया. इस तकनीक से 31 कैंडिडेट्स को गलत तरीके से एग्जाम देते हुए पकड़ा गया. अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले 31 अभ्यर्थियों के खिलाफ संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
वैसे तो शासन ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें और बस चलाई थीं फिर भी तमाम जगहों पर भारी भीड़ ने लोगों और कैंडिडेट्स दोनों को परेशानी में डाला. कानपुर रेलवे स्टेशन पर हाल ऐसा हो गया कि जिन यात्रियों के रिजर्वेशन थे उनकी भी ट्रेन छूट गई. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था - सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक.
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 सितंबर 2025 को जारी किए गए थे. आपको बता दें कि UPSSSC PET एक प्रारंभिक पात्रता परीक्षा है जो राज्य के विभिन्न ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए जरूरी है.
ADVERTISEMENT
