कौन हैं हर्षिका यादव जिनसे बाहुबली डीपी यादव के बेटे और नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव ने की शादी?

DP Yadav Son Vikas Yadav Marriage: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता डीपी यादव के बेटे और नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव ने हर्षिका यादव से गाजियाबाद में अपने घर पर शादी की। यह शादी आर्य समाज वैदिक रीति-रिवाजों से हुई, जिसमें केवल करीबी लोग शामिल थे.

Photo: Vikas Yadav and Harshika Yadav

मयंक गौड़

05 Sep 2025 (अपडेटेड: 05 Sep 2025, 07:36 PM)

follow google news

DP Yadav Son Vikas Yadav Marriage: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता डीपी यादव के बेटे और नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव (52) ने शादी कर ली है. यह शादी गाजियाबाद के राजनगर स्थित उनके घर पर हुई. आपको बता दें कि विकास यादव की शादी हर्षिका यादव (30) के साथ हुई है. डीपी यादव ने बताया कि विकास की शादी आर्य समाज की वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुई है. यह शादी एक पारिवारिक समारोह में हुई जिसमें सिर्फ करीबी लोग और दोस्त ही मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें...

क्या है नीतीश कटारा हत्याकांड

मालूम हो कि विकास और उनके चचेरे भाई विशाल यादव पर 17 फरवरी 2002 को गाजियाबाद में नीतीश कटारा की हत्या करने का दोष है. नीतीश एक आईएएस अधिकारी के बेटे थे. नीतीश की दोस्ती डीपी यादव की बेटी भारती यादव से थी. यह दोस्ती विकास और विशाल को पसंद नहीं थी. इस हत्याकांड में साल 2008 में ट्रायल कोर्ट ने विकास और विशाल को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद 2014 में दिल्ली हाई कोर्ट ने इस सजा को बरकरार रखा था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में यह सजा बरकरार रखी थी.

कौन हैं हर्षिका यादव?

विकास यादव की पत्नी हर्षिका यादव फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली हैं. उनके पिता एक सरकारी शिक्षक हैं.  हर्षिका खुद एक मेधावी छात्रा रही हैं. उन्होंने बीएससी, बीटीसी, एमएससी की पढ़ाई की है और टेट परीक्षा भी पास की है. वह मौजूदा वक्त में इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं.  

ये भी पढ़ें: यूपी में सभी शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, 9 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा

    follow whatsapp