UP News: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के लिए एक शानदार खबर सामने आई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और वित्त पोषित समेत सभी सरकारी शिक्षकों को इस सुविधा के दायरे में लाया जाएगा. इसके अलावा शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और स्कूलों के रसोइयों को भी इस स्कीम के साथ.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से 9 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा. कैशलेस स्कीम की सुविधा मिलने का मतलब ये है कि शिक्षक या उनके परिवार में किसी बीमारी के होने की स्थिति में अस्पताल में शुरुआती इलाज के लिए कैश की व्यवस्था की चिंता से मुक्त होना संभव हो पाएगा. इलाज के बाद बीमा के दायरे में अगर खर्च आया, तो जेब पर भार भी नहीं पड़ेगा.
शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर हुए ऐलान ने टीचर्स कम्युनिटी को एक बड़ी सुविधा प्रदान की है. इसके अलावा योगी सरकार आने वाले समय में शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने को लेकर लेकर काम कर रही है. इसके लिए भी कमेटी बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: 16000 से 20000 मंथली सैलरी... यूपी में एक बड़े आउटसोर्स जॉब सेक्टर में अब मुश्किलें हो जाएंगी आसान
ADVERTISEMENT
