UP Weather Update: यूपी में आज इन 10+ जिलों में होगी झमाझम मॉनसूनी बारिश... 20+ जनपद में बिजली गिरने की चेतावनी

UP Weather Update:यूपी में मॉनसून अब अपने शबाब पर है और उसने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है. आज यानी 4 सितंबर को भारी मॉनसूनी बारिश की चेतावनी है. देखें पूरी रिपोर्ट.

UP Weather Update

यूपी तक

04 Sep 2025 (अपडेटेड: 04 Sep 2025, 06:03 AM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी का दौर अब खत्म हो गया है और मॉनसून ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है. मौसम विभाग ने 4 सितंबर के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. विशेषकर पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यह मौसम का बदलाव लोगों के लिए राहत भरा होगा.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 4 सितंबर को अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी वर्षा होने की संभावना है.

गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग ने कई अन्य जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात (आकाशीय बिजली) होने की चेतावनी भी जारी की है. इनमें शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 4 सितंबर को होगी गजब मॉनसूनी बारिश... इन 10+ जिलों में येलो अलर्ट जारी

    follow whatsapp