Rajeev Rai News: मऊ के लालनपुर गांव की बुजुर्ग महिला लालती देवी और समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय की ये तस्वीर काफी वायरल है. असल में राजीव राय ने लालती देवी की उन समस्याओं को दूर करने का बीड़ा उठाया है, जो बुजुर्ग महिला को लंबे अरसे से परेशान कर रही थीं. समस्या एक अदद घर और बिटिया की ब्याह की. अब लगता है कि लालती देवी इन चिंताओं से मुक्त हैं और सपा सांसद को झोली भर कर आशीर्वाद दे रही हैं. आइए आपको विस्तार से इस वायरल मामले की जानकारी देते हैं.
ADVERTISEMENT
लालती देवी के पास नहीं है पक्का मकान
मऊ की लालती देवी के पास रहने के लिए आज भी पक्का मकान नही हैं. उनको अपनी बेटी की शादी की चिंता भी सताती रहती है. कई सालों से वह सरकारी आवास के लिए अधिकारियों और गांव के प्रधान से गुहार लगा रही हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उसी गांव के रहने वाले नितिन प्रजापति भी लगातार लालती देवी को आवास का लाभ दिलवाने में लगे हुए थे लेकिन जब सफलता नही मिली तो वह कुछ दिन पहले वृद्ध महिला को लेकर लखनऊ निकल पड़े. वहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव से महिला के साथ मुलाकात की.
अखिलेश यादव ने दिया ये भरोसा
अखिलेश यादव ने महिला का मकान बनवाने और बेटी की शादी का खर्च उठाने का भरोसा दिया. इसके बाद नितिन ने अपने सोशल मीडिया पर इस मामले को पोस्ट भी किया था. जब यह मामला मऊ के घोसी सासंद राजीव राय के संज्ञान में आया और वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ लालती देवी के घर लालनपुर गांव पहुच गए. वहां उन्होंने अधिकारियों से बात की और लालती देवी का नाम सरकारी आवास की पात्रता सूची में डालने को कहा. सासंद ने लालती देवी को भरोसा दिलाया कि अब उन्हें तीन महीने के अंदर सरकारी आवास मिलेगा साथ ही उन्होंने बृद्ध महिला की बेटी के शादी के लिए आर्थिक मदद भी की. उन्होंने महिला को यह भरोसा दिलाया कि अगर तीन महीने के अंदर उसका मकान नहीं बनता है तो वह खुद अपने पैसे से उसका मकान बनवाएंगे. सांसद ने ये भी कहा कि अगर परिजन चाहेंगे तो वह बेटी का कन्यादान भी करेंगे.
सपा सांसद ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, 'आपका सांसद आपके द्वार …! आज लालनपुर मे माताजी लालती देवी जिनको लेकर छोटे भाई नितिन प्रजापति ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से मिलकर आवास और बेटी की शादी के लिए मदद मांगी थी, के गाँव जाकर उनको आवास संबंधी काग़ज़ात सौंपा और बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद किया, बेटी की शादी में जो भी और ज़रूरत हो वो सब करूंगा.'
राजीव राय ने यूपी Tak को बताया, 'मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि नितिन प्रजापति नाम के एक नौजवान साथी एक बुजुर्ग लाचार महिला को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के पास गए हैं. भ्रष्टाचार में डूबे हुए स्थानीय अधिकारी उनको आवास नहीं दे रहे थे और उन्हें अपनी बेटी की शादी भी करनी है. मैंने अधिकारियों से बात की है और उन्होंने कहा है कि वह 3 महीने में उनका आवास बनवा देंगे. मैंने उनकी बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद की है और अगर उनका आवास नहीं बनेगा तो मैं खुद अपने पैसे से बनवा कर उनको आवास दूंगा. मैं उनकी बेटी की शादी भी करूंगा और अगर उसके घर वालों की इच्छा होगी तो मैंने उनसे कहा है कि मैं उसका कन्यादान भी स्वयं करूंगा.'
ये भी पढ़ें: सपा सांसद अफजाल अंसारी ने की संघ प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ, आखिर मामला क्या है?
ADVERTISEMENT
