बलिया के बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह की ओर से समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव को लेकर टोंटी चोरी की विवादित टिप्पणी ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. इसके बाद समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने केतकी सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया. केतकी सिंह के लखनऊ आवास पर जब प्रदर्शन हुआ तो वह बलिया में थीं, लेकिन उनकी बेटी विभावरी सिंह घर पर थीं. इसके बाद विभावरी का एक वीडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच केतकी सिंह की बेटी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि न तो वह, न ही उनकी मां किसी भी प्रकार के दबाव या डर से डरने वाली हैं. लखनऊ स्थित उनके घर के बाहर समाजवादी पार्टी की महिला सभा के सदस्य टोंटी लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. यहां केतकी सिंह की बेटी सख्त चेतावनी दी कि अगर कोई उनके साथ गलत करने की कोशिश करेगा, तो उनके माता-पिता उसका जवाब देंगे.
केतकी सिंह की बेटी के वायरल वीडियो पर हमारी वीडियो रिपोर्ट को यहां नीचे देखिए.
ADVERTISEMENT
