उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक कार्यक्रम में राज्य द्वारा संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के लिए नव-चयनित 1510 प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी के युवाओं को दूसरे राज्यों में हीनभावना का सामना करना पड़ता था, क्योंकि यूपी को 'बीमारू' राज्य का तमगा दिया गया था. उन्होंने कहा कि जब आप अपने स्कूलों और पॉलिटेक्निक में थे, तब आपने अनुभव किया होगा कि उत्तर प्रदेश के साथ दो चीजें जुड़ी थीं. पहली, जब उत्तर प्रदेश के युवा राज्य से बाहर जाते थे, तो लोग उन्हें तिरस्कार की नजर से देखते थे. उन्हें पहचान का संकट झेलना पड़ता था. उनके मन में हीनभावना विकसित हो गई थी.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'अगर हम 400 साल पहले की बात करें तो उत्तर प्रदेश देश के सबसे समृद्ध राज्यों में था. व्यापक लूट-खसोट और अराजकता के बावजूद, यानि विदेशी आक्रांताओं के हमले हुए, अंग्रेजों ने भी लूटा, इन सबके बावजूद वर्ष 1947 में जब अपना देश स्वतंत्र हुआ था, तब भी भारत में सबसे समृद्ध अर्थव्यवस्था उत्तर प्रदेश की थी. वर्ष 1960 के बाद इसमें गिरावट शुरू हुई और 2016 तक उत्तर प्रदेश का योगदान घटकर मात्र 8% रह गया.'
सीएम योगी ने यह भी कहा कि हम पर 'बीमारू' राज्य का लेबल लगाया गया था, जो दूसरे शब्दों में देश के विकास में बाधा का मतलब था. आपको बता दें कि "'बीमारू' BIMARU शब्द का प्रयोग जनसांख्यिकीविद् आशीष बोस ने 1980 के दशक के मध्य में किया था. यह शब्द उस समय देश के कुछ सबसे गरीब राज्यों - बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के नामों के पहले अक्षरों से बनाया गया था.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में में 300 से अधिक ITI सरकार चला रही है. पिछले 8 वर्ष में सरकार के स्तर पर 60 से अधिक नए ITI बनाए गए. निजी क्षेत्र में भी 3 हजार से अधिक ITI बने हुए हैं. इन ITI में लगभग 100 ऐसे ट्रेड वर्तमान में चल रहे हैं जो वैश्विक मार्केट की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए स्किल्ड मैनपावर की आपूर्ति कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में हम यूपी को देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सफल रहे हैं. सीएम ने कहा कि यह राज्य के 25 करोड़ लोगों, राज्य सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों और जन प्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयासों के कारण हुआ है.
यह भी पढ़ें: BSP की स्टेट लेबल बैठक के बीच में सुप्रीमो मायावती ने इस खतरे को लेकर किया आगाह, इनसाइड स्टोरी जानिए
ADVERTISEMENT
