UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार भले ही अभी धीमी हो, लेकिन जल्द ही इसमें बड़ा बदलाव आने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 सितंबर से राज्य में एक बार फिर बेतहाशा बारिश का दौर शुरू हो सकता है. यह खबर उन लोगों के लिए राहत लेकर आएगी जो पिछले कुछ दिनों से अचानक होने वाली बारिश के बाद बढ़ रही उमस से परेशान हैं.
ADVERTISEMENT
कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम?
7 से 9 सितंबर तक: पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
10 और 11 सितंबर: मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. पूर्वी यूपी में भारी बारिश का दौर शुरू होगा, जो 11 सितंबर को भी जारी रहेगा.
पश्चिमी यूपी: पश्चिमी यूपी में भी 10 और 11 सितंबर को कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
अभी तक लखनऊ जैसे शहरों में थोड़ी देर के लिए बारिश हो रही थी, जिसके बाद उमस और बढ़ रही थी. लेकिन, 10 सितंबर से होने वाली तेज बारिश से उम्मीद है कि लोगों को इस चिपचिपी गर्मी से पूरी तरह से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून की रफ्तार हुई धीमी... IMD ने बताया अब कैसा रहेगा मौसम
ADVERTISEMENT
