उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में यूपीएससी की तैयारी कर रही मानवी मिश्रा की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी पैदा कर दी थी. इसे शुरुआत में आत्महत्या का मामला बताया गया. लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मानवी की मौत ऑनर किलिंग थी. इस जघन्य वारदात को उसकी मां और दिव्यांग भाई ने मिलकर अंजाम दिया था. परिवारवाले उसकी अंतरजातीय शादी से नाराज थे, और इसी नाराजगी में भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी. मां ने अपराध को छिपाने के लिए मृतका के हाथ में तमंचा थमा दिया, जिससे हत्या को आत्महत्या जैसा दिखाया जा सके.
ADVERTISEMENT
पूरे मामले में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब मानवी के पति अभिनव कटिहार ने पुलिस के सामने ऑनर किलिंग की आशंका जताई और जांच में पुलिस को यह भी गड़बड़ी लगी कि दाहिने हाथ से काम करने वाली मानवी के बाएं कनपटी पर गोली लगी थी, जबकि तमंचा दाएं हाथ में था. पुलिस ने इस सुराग को आधार बनाकर सख्ती से तहकीकात की, तो ऑनर किलिंग का सच बाहर आ गया. मां और भाई के खिलाफ सबूत मिलने के बाद दोनों गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
इस मामले से जुड़ी यूपी Tak की ये वीडियो रिपोर्ट नीचे देखिए और इस सनसनीखेज हत्याकांड की हर कहानी जानिए.
यह भी पढ़ें: मुंबई को 400 किलो RDX से उड़ाने की धमकी देने वाला नोएडा में पकड़ा गया, आरोपी का नाम सामने आया
ADVERTISEMENT
