UP Weather Update: मौसम विभाग ने अपने ताजा प्रेस नोट में बताया है कि उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना काफी कम है. इसका कारण यह है कि वर्तमान में कोई मजबूत मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र मध्य भारत से गुजर चुका है, जिसके चलते मानसून की गतिविधियां कमजोर हो गई हैं.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में अगले चार दिनों में केवल एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भारी या प्रभावी बारिश की उम्मीद नहीं है.
इस बीच प्रदेश में सामान्य से थोड़ी तेज हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम खुशनुमा रहेगा. हालांकि, इसके बाद मौसम में उमस बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी और चिपचिपाहट का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे उमस भरे मौसम के लिए तैयार रहें और जरूरी सावधानियां बरतें. इसका सीधा असर किसानों पर भी पड़ेगा, क्योंकि फसलों के लिए बारिश की कमी एक बड़ी चुनौती बन सकती है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून को लेकर सामने आया बिग अपडेट... मौसम विभाग ने अब ये बताया
ADVERTISEMENT
