यूनिवर्सिटी के सामने हुए लाठीचार्ज विवाद के ABVP पदाधिकारियों से मिले CM योगी, ये बातें हुईं तय

बाराबंकी के श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में लाठीचार्ज विवाद के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ABVP पदाधिकारियों से मुलाकात की. जानिए मीटिंग में क्या बड़े फैसले लिए गए और दोषियों पर क्या कार्रवाई होगी.

CM Yogi with ABVP officials

कुमार अभिषेक

• 07:58 AM • 08 Sep 2025

follow google news

पिछले दिनों बाराबंकी की प्राइवेट यूनिवर्सिटी श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के सामने स्टू़डेंट्स प्रदर्शन के दौरान हुआ लाठीचार्ज का मामला गरमाया हुआ है. इस प्रदर्शन में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे और लाठीचार्ज में घायल भी हुए. इसके बाद एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. यूपी सरकार ने बाराबंकी लाठीचार्ज में फौरीतौर पर कुछ पुलिसवालों पर ऐक्शन भी लिया. पर मामले का निपटारा नहीं होता देख अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद एबीवीपी के पदाधिकारियों से मुलाकात की है. ये मुलाकात रविवार को हुई.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस के एक्स हैंडल पर इस मुलाकात की जानकारी शेयर की गई है. इसमें बताया गया है कि सीएम के साथ इस मुलाकात में घनश्याम शाही (एबीवीपी संगठन मंत्री, पूर्वी क्षेत्र), मनोज निखरा (एबीवीपी संगठन मंत्री, पश्चिमी क्षेत्र), अंकित शुक्ला (एबीवीपी राष्ट्रीय मंत्री) और सृष्टि सिंह (एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य) शामिल रहीं.

सीएम के साथ एबीवीपी की मीटिंग में क्या बात हुई?

इस मुलाकात के दौरान क्या बात हुई, अब इसकी जानकारी एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला के हवाले से सामने आई है. इस बातचीत के बाद कुछ मुद्दे तय हुए हैं. इसके मुताबिक सीएम ने आश्वासन दिया है कि ABVP द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों की बिंदुवार एवं तथ्यात्मक जांच करते हुए बड़ी एवं निर्णायक कार्रवाई की जाएगी. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने वाले कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है और इसमें अन्य जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

जिन उपद्रवी गुंडों ने अराजकता फैलाई थी, उनपर भी कार्रवाई कर दी गई है. उच्च शिक्षा परिषद द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अतिरिक्त श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के अन्य अभिलेखों एवं पाठ्यक्रमों की मान्यताओं की जांच कराई जा रही है. यदि उनकी भी मान्यता नहीं पाई जाती है, तो उस पर भी निर्णायक कार्रवाई की जाएगी. श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय द्वारा कब्जाई गई जमीन को कब्जामुक्त किया जाएगा, जिस पर बुल्डोजर कार्रवाई की शुरुआत हो गई है.

ये भी पढ़ें: विवाद के बाद बाराबंकी की श्री राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के चांसलर पंकज अग्रवाल का सामने आया पहला रिएक्शन, लाठीचार्ज पर ये कहा

क्या है बाराबंकी की यूनिवर्सिटी से जुड़ा विवाद?

बाराबंकी की श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी इन दिनों सुर्खियों में है. वजह है यहां एलएलबी छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज. मौजूदा विवाद तब शुरू हुआ जब एलएलबी छात्रों ने अपने कोर्स के मान्यता न होने का आरोप लगाते हुए उग्र प्रदर्शन किया. इस आंदोलन में एबीवीपी भी छात्रों के समर्थन में उतर आई.

एक सितंबर 2025 को हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और तोड़फोड़ भी की गई. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठियां सबसे ज्यादा एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर बरसीं. लगभग 2 दर्जन घायल हो गए. किसी का हाथ टूटा तो किसी का पैर. यह खबर लखनऊ तक पहुंचते ही प्रदेश स्तर के एबीवीपी नेता भी बाराबंकी आ गए और डीएम आवास समेत अस्पताल में हंगामा करते हुए घायल छात्रों के बेहतर इलाज की मांग करने लगे.

मामले ने तूल पकड़ते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हस्तक्षेप करना पड़ा. उन्होंने घटना के समय मौजूद सीओ सिटी हर्षित चौहान को सस्पेंड कर दिया. नगर कोतवाली इंस्पेक्टर राणा और गदिया चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया. इसके बावजूद विवाद थमा नहीं. दो सितंबर को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जांच कमिश्नर और अयोध्या रेंज के आईजी को सौंपी और जल्द रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए. अब सीएम योगी के साथ एबीवीपी के पदाधिकारियों की मुलाकात हुई है.

    follow whatsapp