UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ गई है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र मध्य भारत से होते हुए पश्चिमी भारत की ओर बढ़ गया है, जिसके कारण यूपी में कोई मजबूत मौसम प्रणाली काम नहीं कर रही है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और गर्मी के कारण कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहेगा. अगले दो-तीन दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है, जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक मॉनसून की गतिविधियां कमजोर ही रहेंगी और कहीं-कहीं छिटपुट बारिश ही होगी. इस दौरान तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण उमस भी बनी रहेगी. हालांकि, 11 से 13 सितंबर के बीच स्थिति बदल सकती है. जब बंगाल की खाड़ी का कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ेगा, तो मॉनसून की द्रोणी (Monsoon Trough) उत्तर की ओर शिफ्ट होगी.
इससे प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी. खासतौर पर 11 से 13 सितंबर के दौरान तराई क्षेत्र के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और हल्की बारिश ही होगी.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून की रफ्तार हुई धीमी... IMD ने बताया अब कैसा रहेगा मौसम
ADVERTISEMENT
