योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IPS अधिकारियों के बाद 11 IAS अफसरों का भी तबादला

उतर प्रदेश की योगी सरकार ने 21 आईपीएस अधिकारियों के बाद अब 11 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. बता दें कि इससे पहले…

संतोष शर्मा

• 04:55 PM • 25 Jun 2022

follow google news

उतर प्रदेश की योगी सरकार ने 21 आईपीएस अधिकारियों के बाद अब 11 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. बता दें कि इससे पहले शनिवार को ही शासन ने 21 आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की थी.

यह भी पढ़ें...

शनिवार शाम को योगी सरकार ने 11 आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के मुताबिक, लखनऊ शहर को नया नगर आयुक्त मिला है. गोरखपुर के सीडीओ इंद्रजीत सिंह को लखनऊ नगर निगम का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है.

आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेन्दर पैसिया को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव के पद की जिम्मेदारी दी गई है. लखनऊ के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर ट्रांसफर किया गया है.

गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह को लखनऊ के नगर आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है. हमीरपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा को गोरखपुर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी को आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग का विशेष सचिव, यूपी शासन तथा प्रबंध निदेशक और यूपी इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन लिमटेड की जिम्मेदारी दी गई है. यूपी के नगर विकास विभाग में विशेष सचिव पर कार्यरत इंद्र मणि त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर ट्रांसफर किया गया है.

यूपी के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के सचिव रोशन जैकब को लखनऊ मंडल और लखनऊ के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. लखनऊ मंडल और लखनऊ के आयुक्त रंजन कुमार को यूपी सरकार के नगर विकास विभाग में सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है.

यूपी सरकार के लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी को उच्च शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

वहीं गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीणा को बिजनौर का मुख्य विकास अधिकारी के पद पर ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज के सचिव श्रीमती वंदना त्रिपाठी को नोएडा के विशेष कार्याधिकारी के पद की जिम्मेदारी दी गई है.

यूपी: बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले, मऊ, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र के SP बदले

    follow whatsapp