UP Weather Update: वेस्ट यूपी में अभी जारी रहेगा गर्मी का आतंक! मॉनसून को लेकर ये है प्रिडिक्शन

UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी ने जीना बेहाल कर रखा है. सुबह होते ही सूरज अपने विकराल रूप में आ जाता है. सूरज की तपिश ने यूपी में जनजीवन पूरी तरह अस्‍त-व्‍यस्‍त कर रखा है. दोपहर होते-होते हवाएं हीट वेव (लू) का रूप ले लेती हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि अगले 2-3 दिनों में पूर्वी यूपी में मॉनसून दस्तक दे सकता है. मगर पश्चिमी यूपी में इस भीषण गर्मी और हीट वेव (लू) से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

अगले पांच दिनों रहेगा लू का असर (सांकेतिक तस्वीर)

यूपी तक

• 08:57 AM • 21 Jun 2024

follow google news

UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी ने जीना बेहाल कर रखा है. सुबह होते ही सूरज अपने विकराल रूप में आ जाता है. सूरज की तपिश ने यूपी में जनजीवन पूरी तरह अस्‍त-व्‍यस्‍त कर रखा है. दोपहर होते-होते हवाएं हीट वेव (लू) का रूप ले लेती हैं. यूपी के कई जिलों से हीट स्‍ट्रोक से मौताें की खबरें भी सामने आ रही हैं. यूपी के लोग ये आस लगाए बैठे हैं कि कब मॉनसून आएगा और कब इस चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलेगी. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि अगले 2-3 दिनों में पूर्वी यूपी में मॉनसून दस्तक दे सकता है. मगर पश्चिमी यूपी में इस भीषण गर्मी और हीट वेव (लू) से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. पश्चिमी यूपी में मॉनसून कब आएगा ये तो नहीं पता, लेकिन तब तक यहां के लोगों को इस प्रचंड गर्मी की तपिश झेलनी पड़ेगी. 

यह भी पढ़ें...

IMD ने पश्चिमी यूपी को लेकर क्या बताया? 

IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अभी गर्मी का आतंक जारी रहेगा. IMD ने बताया कि पूर्वी यूपी में अगले 2-3 दिनों में मॉनसून दस्तक दे सकता है. मगर पश्चिमी यूपी में गर्मी अपने प्रचंड रूप में रहेगी. IMD ने भीषण गर्मी और हीट वेव (लू) को लेकर चेतावनी भी जारी की है. IMD ने 21-24 जून तक पश्चिमी यूपी में हीट वेव (लू) का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी के लोगों को गर्मी और हीट वेव (लू) अभी और परेशान करेगी. IMD की मानें तो इस दौरान अधिकतम तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी और 24 जून के बाद तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस कि गिरावट होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान न्‍यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. 

बुधवार को सबसे ज्यादा गर्मी कहां पड़ी?

 

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार 20 जून को प्रदेश का सबसे गर्म जिला 45.1° सेल्सियस के साथ कानपुर रहा.

 

 

इन जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी

IMD ने यूपी में हीट वेव को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर ,बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, झांसी, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, फ़र्रूखाबाद, इटावा और औरैया जिले शामिल हैं.

(यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अर्पित सिंह ने इस खबर को एडिट किया है.)

    follow whatsapp