UP Weather Update: उत्तर प्रदेश से अब मॉनसून की विदाई का समय आ गया है. मौसम विभाग ने एक नया अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों से मॉनसून के लौटने के लिए स्थितियां अनुकूल हो गई हैं.
ADVERTISEMENT
अब कैसा रहेगा मौसम?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अभी प्रदेश में कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं है और सूखी पछुआ/उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इस वजह से आज पूर्वांचल के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है, लेकिन अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से सूखा ही रहेगा.
हालांकि, बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल के कारण 25 सितंबर से पूर्वांचल में फिर से छिटपुट बारिश और बूंदा-बांदी की संभावना है. यह बारिश 26 सितंबर को प्रदेश के मध्य और बुंदेलखंड क्षेत्रों के कुछ हिस्सों तक भी पहुंच सकती है. कुल मिलाकर, मॉनसून का विदाई का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश लोगों को थोड़ी राहत देती रहेगी.
ADVERTISEMENT
