UP Weather Update: यूपी में चल रहीं कोल्ड वेव पर लगा ब्रेक... अब ऐसा हो जाएगा मौसम

UP Weather Update: यूपी में चल रहीं शीतलहर पर ब्रेक लग गया है. यह बदलाव ठंडी और सूखी हवाओं की दिशा बदलने से आया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शीत लहर से मिली यह राहत आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेगी.

UP Weather Update

यूपी तक

19 Nov 2025 (अपडेटेड: 19 Nov 2025, 04:36 PM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड से जुड़ी बड़ी राहत की खबर दी है. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रही शीत लहर की स्थितियां अब पूरी तरह से समाप्त हो गई हैं. यह बदलाव ठंडी और सूखी हवाओं की दिशा बदलने से आया है, जिसके कारण राज्य के तापमान में जो गिरावट आ रही थी. वह अब थम गई है और उसमें वृद्धि दर्ज की गई है. इस बदलाव का मुख्य कारण यह है कि अब प्रदेश में कोई भी सक्रिय मौसम तंत्र नहीं है और सतही स्तर पर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से आ रही ठंडी हवाओं में परिवर्तन हो गया है.

यह भी पढ़ें...

अगले 4 दिनों में और बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शीत लहर से मिली यह राहत आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेगी. इसके पीछे कारण है कि अगले 4 दिनों के दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और आंशिक बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. इस दौरान भले ही कुछ स्थानों पर रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से आंशिक रूप से कम बना रह सकता है, लेकिन दिन के मौसम में गर्माहट का अनुभव होगा और शीत लहर की वापसी की कोई संभावना नहीं है. 

सुबह रहेगा हल्का कोहरा, फिर होगी धूप

तापमान बढ़ने के बावजूद, लोगों को सुबह के समय थोड़ा संभलकर रहना होगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि इस दौरान सुबह (भोर) के समय धुन्ध के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना अभी भी बनी हुई है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि यह कोहरा दिन चढ़ने के साथ तेजी से साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: UP Weather update: पिछले 24 घंटों में इटावा रहा सबसे ठंडा, यूपी के बाकी हिस्सों में कोल्ड वेव को लेकर IMD ने दिया ये अलर्ट

    follow whatsapp