UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि देश की राजधानी दिल्ली और उसके पड़ोसी इलाकों (नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और अन्य) में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बीती रविवार रात और सोमवार सुबह को भी राजधानी और एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछेक इलाकों में भारी बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून की ट्रफ लाइन अभी राजधानी के करीब बनी हुई है, जिससे मंगलवार और बुधवार को भी हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
ADVERTISEMENT
IMD ने ये भी अपडेट दिया
IMD ने मंगलवार को भी दिल्ली एनसीआर में रात भर बारिश की उम्मीद जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है.
यूपी में आज कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, उनमें बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल हैं.
कौनसे हैं गरज-चमक/वज्रपात की संभावना वाले जिले
उत्तर प्रदेश के एक बड़े क्षेत्र में मेघगर्जन (गरज के साथ बारिश) और वज्रपात (बिजली गिरने) की प्रबल संभावना है. इन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. जिन जिलों में अलर्ट जारी है उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
