UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने आज भी सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. सबसे ज्यादा गर्म उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज, कानपुर और ताजनगरी आगरा रही है. प्रयागराज में जहां तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो वही आगरा में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरी तरफ कानपुर में तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा. इसी के साथ हमीरपुर, औरैया, झांसी और वाराणसी में भी तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
ADVERTISEMENT
नोएडा-NCR में पड़ी बारिश मगर अभी भी नहीं मिलेगी राहत
बता दें कि आज यानी 29 मई के दिन दिल्ली-नोएडा एनसीआर क्षेत्रों और गाजियाबाद के क्षेत्रों में बारिश हुई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मगर अब लग रहा है कि लोगों को अभी भी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने जा रही है.
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में मथुरा, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी और सोनभद्र में भीषण से भीषण लू चलने की संभावना है. थोड़ी राहत की बात ये है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मगर फिर भी उत्तर प्रदेश का न्यूनतम तापमान पर सर्वाधिक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस-30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गर्मी में रखे हेल्थ का यूं ध्यान
डॉक्टरों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में लोगों को अपने स्वास्थ्य पर काफी ध्यान देने की जरूरत है. डॉक्टरों के मुताबिक, तरल और पेय पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. इसी के साथ भारी खाने, ज्यादा तले-भुने और बाजार के खाने से भी बचना चाहिए. डॉक्टरों का कहना है कि इस भीषण गर्मी और लू के मौसम में लोगों को अपना भोजन भी कम करने की जरूरत है.
media bulletin 29.05.2024 pic.twitter.com/6knGlnlxTi
media bulletin 29.05.2024 pic.twitter.com/6knGlnlxTi
media bulletin 29.05.2024 pic.twitter.com/6knGlnlxTi
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) May 29, 2024 ">ADVERTISEMENT
