UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में बीती रात तेज बारिश देखने को मिली.बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर लेटेस्ट अपडेट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इस दौरान कई जगहों पर बिजली भी गिर सकती है. ऐसे में हर किसी को सावधान रहने की भी अपील की गई है.
ADVERTISEMENT
कहां होगी कैसी बारिश
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों और उनके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. वहीं लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, बरेली, हरदोई, उन्नाव, कन्नौज, बिजनौर समेत अन्य कई जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है
वज्रपात को लेकर करें सतर्कता
इन जिलों के साथ-साथ प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी जैसे क्षेत्रों में मेघगर्जन व वज्रपात की संभावना जताई गई है. ऐसे में किसानों, पशुपालकों और खुले क्षेत्र में रह रहे लोगों को सावधानी बरतने की विशेष सलाह दी गई है.
31 से 2 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला धीमा पड़ जाएगा. इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या छिटपुट बारिश की बौछारें देखने को मिल सकती हैं. वहीं 3 अगस्त से पूर्वी उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा और फिर झमाझम बारिश का सिलसिला शुरु हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
