UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर जबरदस्त तरीके से ऐक्टिव हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने 31 जुलाई को कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी और मध्य भागों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग की ओर से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT
बारिश से भीगेंगे ये जिले
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर तथा आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन जिलों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ बूंदाबांदी व रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है.
वज्रपात को लेकर करें सतर्कता
इन जिलों के साथ-साथ प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी जैसे क्षेत्रों में मेघगर्जन व वज्रपात की संभावना जताई गई है। ऐसे में किसानों, पशुपालकों और खुले क्षेत्र में रह रहे लोगों को सावधानी बरतने की विशेष सलाह दी गई है.
प्रशासन ने की ये अपील
आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए गैर-जरूरी बाहर निकलने से बचें. घरों में ही सुरक्षित रहें और आकाशीय बिजली से बचाव के लिए निर्देशों का पालन करें. मौसम विभाग स्थितियों पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकता होने पर अलर्ट जारी किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
