UP Weather Update: मॉनसून ने उत्तर प्रदेश में अपना रंग फिर बदल लिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 11 जुलाई के लिए राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही, कई जिलों में बादलों की गर्जना और बिजली गिरने (वज्रपात) की भी जोरदार संभावना है. प्रकृति के इस बदलते मिजाज के बीच यूपी वालों को एक बार फिर चौकन्ना रहने की जरूरत है. क्या बीते दिनों की तरह इस बार भी मॉनसून आफत बनकर बरसेगा, या सिर्फ करवट लेकर निकल जाएगा, यह देखना होगा.
ADVERTISEMENT
किन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जुलाई को उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं:
बांदा
चित्रकूट
जालौन
हमीरपुर
महोबा
झांसी
ललितपुर
इन जिलों में है गरज और बिजली गिरने का खतरा
जिन जिलों में गरज और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने चेताया है कि तेज बारिश से निचले इलाकों में पानी भर सकता है और बिजली गिरने से जान-माल का नुकसान भी मुमकिन है. लोगों से अपील है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित जगहों पर ही रहें.
ADVERTISEMENT
