UP Weather Update: चिलचिलाती गर्मी से बेहाल उत्तर प्रदेश के लिए मॉनसून ने आखिरकार अपनी पूरी ताकत दिखा दी है. आसमान में छाए बादलों और लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर पूरे प्रदेश को भिगो दिया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 30 जुलाई के लिए जो ताजा अपडेट जारी किया है, वह बता रहा है कि मॉनसून फिर से पूरे शबाब पर है. आज 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बिजली गिरने का विशेष खतरा 40 जिलों पर मंडरा रहा है. यह खबर राहत के साथ-साथ सावधानी बरतने का संदेश भी दे रही है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने मंगलवार से ही अपनी सक्रियता बढ़ा दी है, जिससे ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को पूर्वांचल, बुंदेलखंड और आगरा मंडल में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिसने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी. गाजीपुर में सबसे ज्यादा 113 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि कन्नौज में 88 मिमी, कुशीनगर में 82 मिमी और गोरखपुर में 72.3 मिमी वर्षा हुई.
आज (बुधवार, 30 जुलाई) का विशेष अलर्ट:
मौसम विभाग ने आज बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए भारी बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया है. इसके अलावा, राज्य के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिनमें प्रमुख रूप से बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर, आगरा, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं.
40 जिलों में बिजली गिरने का खतरा!
बारिश के साथ-साथ गरज-चमक और वज्रपात (बिजली गिरने) का खतरा भी राज्य के 40 जिलों में बना हुआ है. इसमें प्रदेश के कई प्रमुख शहर शामिल हैं, जैसे लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, वाराणसी, गाजीपुर, हरदोई और इनके आसपास के इलाके. इन जिलों के लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
ऐसा रहेगा आज राजधानी लखनऊ का मौसम
मंगलवार को लखनऊ में भी 4.7 मिमी बारिश हुई और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया था. आज, बुधवार को भी लखनऊ में बूंदाबांदी की संभावना है. शहर का अधिकतम तापमान 33.4°C और न्यूनतम 26.2°C दर्ज किया गया है.
आगे क्या? अगले तीन दिन का अनुमान
अगले तीन दिनों तक, मॉनसून की सक्रियता तराई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के रूप में जारी रहने की संभावना है. यह किसानों और आम जनता दोनों के लिए राहत की बात है, क्योंकि यह कृषि गतिविधियों के लिए भी अनुकूल साबित होगा.
ये भी पढ़िए: UP Weather Update: यूपी में आज मॉनसून दिखाएगा अपना असली रूप... इन 22 जिलों में होगा बारिश का तांडव
ADVERTISEMENT
