UP Weather Update: मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर दिया खतरनाक अपडेट... अगले 24 से 36 घंटों में इन जिलों में बारिश की तबाही 

UP Weather Update: यूपी में सक्रिय मॉनसून से अगले 36 घंटे तक जारी रहेगी भारी बारिश. लखनऊ समेत कई जिलों में तापमान गिरा. IMD के ताजा अपडेट में जानें पूरा पूर्वानुमान.

UP Weather Update

यूपी तक

• 06:13 PM • 04 Aug 2025

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, राज्य में 5 अगस्त तक सक्रिय मॉनसून अपने पूरे चरम पर रहेगा, जिससे कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. हालांकि, इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आनी शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें...

5 अगस्त तक होगी भारी बारिश, फिर मिलेगी राहत

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए इनपुट के अनुसार, मॉनसून की ट्रफ रेखा (दूरी) अपनी सामान्य स्थिति से हटकर हिमालय की तलहटी की ओर चली गई है. साथ ही, उत्तर भारत के ऊपर बने मौसमी सिस्टम के कारण नम हवाएं लगातार आ रही हैं, जिससे उत्तर प्रदेश में बारिश की स्थिति और मजबूत हो गई है.

मौसम का पूर्वानुमान:

5 अगस्त तक: प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक और वज्रपात के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहेगी. लोगों को इस दौरान खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

6 अगस्त से: प्रदेश में बारिश की तीव्रता और उसका क्षेत्र दोनों में प्रभावी तौर पर कमी आनी शुरू हो जाएगी, जिससे लोगों को लगातार हो रही बारिश से राहत मिलनी शुरू होगी.

IMD ने  मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए, सलाह दी जाती है कि लोग 5 अगस्त तक खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर दिया डरावना अपडेट... अगले 24 से 36 घंटों में इन जिलों में बारिश का तांडव

    follow whatsapp