ADVERTISEMENT
यूपी में नए साल के आगमन के बाद से यहां शीतलहर और घने कोहरे साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
इन दिनों ठंड का कहर कुछ ऐसा है कि दोपहर में धूप भी कुछ खास राहत नहीं दे पा रही है.
मगर इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार तक ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी.
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि इंडो गंगेटिक प्लेन इलाकों में सतह के निकट हल्की हवाओं और उच्च नमी की वजह से जमकर कोहरा पड़ रहा है.
वहीं, यूपी के कई इलाकों में बेहद घना कोहरे होने की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो गई है. इसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है.
इन सब के बीच मौसम विभाग ने यूपी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि के मुताबिक, 10 जनवरी से कोई शीतलहर नहीं होगी, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
