UP Weather: IMD ने इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट, 27 अगस्त तक ये रहने वाला है वेदर का हाल

UP Weather: एक बार फिर मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है. मौसम विभाग की मानें तो अभी यूपी में बारिश जारी रह सकती है.

UP Weather Updates

यूपी तक

• 08:03 AM • 23 Aug 2024

follow google news

UP Weather Update: वैसे तो इस बार मॉनसून जुलाई में आया था. मगर वह अभी तक यानी अगस्त के आखिरी में भी अपना असर दिखा रहा है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश पड़ रही है. करीब-करीब पूरा अगस्त ही बारिश में गुजरा है. माना जा रहा है कि ये मॉनसून के फिर सक्रिय होने की वजह से हो रहा है. इसी बीच कल यानी 22 अगस्त के दिन भी यूपी में बारिश देखने को मिली. यूपी के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. जहां बारिश नहीं हुई, वहां का मौसम भी सुहाना बना रहा. 

यह भी पढ़ें...

इसी बीच अब एक बार फिर मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है. मौसम विभाग की मानें तो अभी यूपी में बारिश जारी रह सकती है. आने वाले कुछ दिन और यूपी में बारिश के नाम हो सकते हैं. इस दौरान पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक बारिश पड़ सकती है.

IMD ने जारी किया आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज भी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबित, आज यूपी के लखनऊ, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बिजनौर, पीलीभीत, ललितपुर, झांसी, महोबा, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, संतरविदास नगर, कौशांबी, मिर्जापुर, चित्रकूट और बांदा में बारिश पड़ सकती है.

26-27 अगस्त तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग की माने तो यूपी में अभी कुछ दिन और बारिश का सिलसिला चल सकता है. 26 से लेकर 27 अगस्त तक यूपी में बारिश पड़ सकती है. इस दौरान कुछ जिलों में तेज और भारी बारिश की आशंका है तो कुछ जिलों में हल्की बारिश की आशंका है. 

बाढ़ का खतरा भी बढ़ रहा

आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश से अब बाढ़ का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल यूपी के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ अपना कहर बरपा रही है.

    follow whatsapp