UP Monsoon Update: केरल में समय से पहले आ गया मॉनसून, अब UP में Monsoon के एंट्री की ये डेट आई सामने

UP Monsoon Update: केरल में 2025 में मॉनसून का सबसे जल्दी आगमन हुआ है, लेकिन उत्तर प्रदेश में इसकी तिथि अभी स्पष्ट नहीं है. IMD के अनुसार, मानसून की प्रगति विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है.

यूपी तक

25 May 2025 (अपडेटेड: 25 May 2025, 10:40 AM)

follow google news

UP Monsoon Update: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का 2025 में केरल में 24 मई को आगमन हुआ, जो सामान्य तिथि 1 जून से आठ दिन पहले है. यह 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर मानसून का सबसे जल्दी आगमन है. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने स्पष्ट किया है कि केरल में मॉनसून के जल्दी आगमन का मतलब यह नहीं है कि यह उत्तर प्रदेश (UP) या देश के अन्य हिस्सों में भी जल्दी पहुंचेगा. मानसून की प्रगति विभिन्न वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय कारकों पर निर्भर करती है.

यह भी पढ़ें...

क्या है उत्तर प्रदेश में मॉनसून की संभावित डेट?

सामान्यतः मॉनसून उत्तर प्रदेश में जून के अंत तक पहुंचता है. IMD के अनुसार, मॉनसून की प्रगति के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं, जिससे यह अपेक्षाकृत जल्दी उत्तर भारत में प्रवेश कर सकता है. हालांकि, केरल में जल्दी आगमन का मतलब यह नहीं है कि उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून जल्दी पहुंचेगा. IMD ने अप्रैल में यह भी भविष्यवाणी की थी कि इस वर्ष मॉनसून सामान्य से अधिक वर्षा ला सकता है, जिससे कृषि और जल संसाधनों को लाभ होगा.

केरल में मॉनसून का जल्दी आगमन एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन उत्तर प्रदेश में मानसून की सटीक तिथि अभी स्पष्ट नहीं है. IMD की भविष्यवाणियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मॉनसून के 20 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है. कृषि और जल संसाधनों की योजना बनाने के लिए किसानों और संबंधित अधिकारियों को IMD के अपडेट्स पर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में सपा नेत्री समयून खान ने आंबेडकर पार्क की दीवार पर लिखवाया ऐसा स्लोगन जिससे मचा बवाल 

 

 

    follow whatsapp