दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का ट्रायल शुरू, बुलेट ट्रेन वाली झलक, देखिए सामने से कैसी दिखती है

दिल्ली से मेरठ तक सफर आसान हो और वो भी रैपिड रेल से हो, उसका इंतजार हर कोई करता नजर आ रहा है. RRTS कॉरिडोर…

वरुण सिन्हा

• 04:34 PM • 17 Aug 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

दिल्ली से मेरठ तक सफर आसान हो और वो भी रैपिड रेल से हो, उसका इंतजार हर कोई करता नजर आ रहा है.

RRTS कॉरिडोर पर रैपिड रेल को 2025 तक पूरी तरह से चलाना है, लेकिन उससे पहले चरणबद्ध तरीके से इसके स्टेशनों के बीच दूरी को कम करते हुए यात्रियों के लिए सफर शुरू कर दिया जाएगा.

ये सफर मार्च 2023 में शुरू होगा जो पहले 17 किमी तक होगा. उसके बाद जैसे-जैसे काम होता रहेगा, रैपिड रेल अगले स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक का सफर तय कर लेगी.

अब तक आपने रैपिड रेल के कोच के अंदर की खासियतों के बारे में सुना होगा. पर पहली बार अब आप रैपिड रेल भी देख लीजिए.

6 कोच वाली इस रेल को अगर आप सामने की तरफ से देखें, तो इसका लुक बिल्कुल बुलेट ट्रेन की तरह है. साइड से इनको मेट्रो की तरह रखा गया है.

पहले फेज को लेकर इसका ट्रायल शुरू हो चुका है. हालांकि एक तरह ये शॉर्ट ट्रायल है. पूरी तरह से ट्रायल नवंबर के आखिरी में शुरू होगा.

इस आरआरटीएस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है और 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में.

इसे विस्तार से पढ़िए.

    follow whatsapp