यूपी में ऐसे मिलेगा 5 लाख तक का इंट्रेस्ट फ्री लोन और 20 लाख की सब्सिडी, काम शुरू करने से पहले जान लें सारे स्टेप

मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास योजना के तहत 21 से 40 साल के युवक और युवतियां 5 लाख का लोन ले सकती हैं. सबसे खास बात ये है कि 5 लाख का ये लोन व्याज मुक्त रहेगा. यानी कि आपको किसी भी तरह का कोई इंट्रेस्ट नहीं देना होगा.

loan process

यूपी तक

13 Nov 2025 (अपडेटेड: 13 Nov 2025, 05:51 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को खुद का बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. ऐसे में अगर आपके पास भी कोई बिजनेस आइडिया है. लेकिन आप पैसों की वजह से उस बिजनेस को स्टार्ट नहीं कर पा रहे हैं तो मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास योजना का आप लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत 21 से 40 साल के युवक और युवतियां 5 लाख का लोन ले सकती हैं. सबसे खास बात ये है कि 5 लाख का ये लोन व्याज मुक्त रहेगा. यानी कि आपको किसी भी तरह का कोई इंट्रेस्ट नहीं देना होगा. खबर में डिटेल में समझिए इस योजना का पूरा प्रॉसेस क्या है.  

यह भी पढ़ें...


उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार की ओर से मदद की जाती है. इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर 25 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है. यही नहीं एक जनपद एक उत्पाद के तहत बड़े प्रोजेक्ट पर  अधिकतम 20 लाख रुपये तक के अनुदान की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम योजना व ओडीओपी के कारीगरों को अपना काम खड़ा करने के लिए निश्शुल्क किट प्रदान किया जाता है. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत युवाओं को न केवल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. ऑनालइन आवेदन के लिए MSME पोर्टल पर New User Registration पर जाएं. Plan में 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' योजना का चयन करें. फिर आधार नंबर लिखें और Validate पर क्लिक करें और OTP वैरिफाई करें. नीचे बॉक्स में नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम का अपने आप ही आ जाएगा. अब मोबाइल नंबर, जिला और ई-मेल चुनें, Captcha Code डालकर Submit कर दें.

2.  रजिस्ट्रेशन के बाद User ID और Password बन जाएगा. इसी से पोर्टल पर लॉगिन करें. लॉगिन के बाद अपना पासवर्ड बदल लें और नया पासवर्ड बना लें. अब यूजर आईडी और नए पासवर्ड से फिर लॉगिन करें. लॉगिन करने के साथ ही मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे भरते ही फॉर्म खुल जाएगा.

3. पूरे फॉर्म में तीन चरण हैं और आपको तीनों चरणों में सही जानकारी भरनी होगी. पहले चरण में आपको पर्सनल जानकारी भरनी होगी. नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आधार कार्ड से अपने आप आ जाएगा. जाति, शैक्षिक योग्यता, स्थायी पता, वोटर आईडी वगैरह आपको भरना होगा.

4. दूसरे चरण में आपको जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उसकी जानकारी देगी होगी. ऊपर Check CBIL Score का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करके अपना सीबिल स्कोर एड कर दें. आप जो काम शुरू करना चाहते हैं वह Product है उसे चुनें. अपने काम के बारे में पूरी जानकारी यहां भरनी होगी, उसके लिए कितनी पूंजी चाहिए. प्लांट व मशीनरी के लिए कितना टर्म लोन चाहिए और CC Limit कितनी चाहिए, ये भरें. अगर बिजनेस से संबंधित ट्रेनिंग सर्टिफिकेट है तो उसकी जानकारी भी भरें. अगर ट्रेनिंग नहीं ली है तो इस बॉक्स को खाली भी छोड़ा जा सकता है.

5. अब तीसरे चरण का ऑप्शन आ जाएगा, जिसमें बैंक की जानकारी भरनी है. जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं, उस बैंक में जाकर पहले बात कर लें. उसी बैंक में सेविंग या करंट अकाउंट खुलवा लें. अब यहां उसी बैंक खाते की पूरी जानकारी भरनी है. आपके बैंक खाते में कितना पैसा है, उसकी जानकारी भी आपको देनी होगी. आपके बिजनेस के लिए जितनी भी मार्जिन मनी की जरूरत है, उतना पैसा खाते में होना चाहिए. इसके बाद Consent पर टिक करके Submit पर क्लिक कर दें. मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें, प्लांट एवं मशीनरी का फॉर्म प्रिंट आउट निकालें, उसे भरकर अपलोड कर दें.

ये भी पढ़ें: 1008वीं रेंक आई थी और...आतंकी कनेक्शन को लेकर हिरासत में लिए गए कानपुर के Dr आरिफ को लेकर बड़ा खुलासा

 

    follow whatsapp