लेटेस्ट न्यूज़

1008वीं रेंक आई थी और...आतंकी कनेक्शन को लेकर हिरासत में लिए गए कानपुर के Dr आरिफ को लेकर बड़ा खुलासा

यूपी तक

UP News: कानपुर के LPS Institute of Cardiology & Cardiac Surgery में आगे की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर आरिफ को हिरासत में लिया गया है. उसके आतंकी कनेक्शन की जांच की जा रही है और पूछताछ की जा रही है. अब उसको लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं.

ADVERTISEMENT

Dr. Arif Mir, Kanpur, detention, Anantnag, Jammu-Kashmir, Dr. Shaheen, close associate, cardiology institute, first-year student, terrorist, Umar, classmate, Srinagar medical college, Delhi, Red Fort blast
UP News
social share
google news

UP News: दिल्ली में हुए आतंकी ब्लास्ट के बाद से ही फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से शिकंजा कस रही हैं. लगातार पश्चिम उत्तर प्रदेश, कश्मीर से डॉक्टर्स को उठाया जा रहा है. इन सभी डॉक्टर्स को आतंकी कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी बीच कानपुर में डॉक्टर मोहम्मद आरिफ को भी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि आरिफ कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है. आरोप है कि आतंकी बताई जा रही लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिदा और डॉक्टर आरिफ करीबी थे. वह शाहीन का करीबी सहयोगी रहा है. फिलहाल आरिफ को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आपको ये भी बता दें कि आरिफ ने श्रीनगर के जिस मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की थी, वहां वह आतंकी उमर का सहपाठी रहा था. आरोप ये भी है कि दिल्ली धमाके से कुछ दिन पहले ही आरिफ ने उमर से बात की थी.

इसी बीच आरिफ कानपुर के जिस प्रतिष्ठित LPS Institute of Cardiology & Cardiac Surgery से आगे की पढ़ाई कर रहा था और प्रथम वर्ष का छात्र था, अब आरिफ को लेकर वहां के डायरेक्टर ने हैरान कर देने वाली बात बताई है.

यह भी पढ़ें...

डॉ आरिफ को लेकर ये बोले हार्ट इंस्टीट्यूट के कॉलेज डायरेक्टर

LPS Institute of Cardiology & Cardiac Surgery के डायरेक्टर डॉ राकेश वर्मा का कहना है कि डॉक्टर आरिफ काफी होशियार छात्र था. उसने 1008 रेंक हासिल की थी, जिसके बाद उसका सलेक्शन यहां हुआ था. बता दें कि आरिफ को हिरासत में लिए जाने के बाद उसके साथी डॉक्टर और हार्ट इंस्टीट्यूट के अधिकारी सकते में हैं.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए डॉ राकेश ने बताया, आगे से हार्ट इंस्टीट्यूट हर किसी का पुलिस वेरिफिकेशन करवाएगा. हार्ट इंस्टीट्यूट तय करेगा कि हर किसी का अच्छे से वेरिफिकेशन करवाया जाए. इसी के साथ हार्ट इंस्टीट्यूट पर्सनल लेवल पर भी वेरिफिकेशन करवाएगा.

पुलिस ने घर से ही उठाया

बता दें कि आरिफ कानपुर के अशोकनगर में किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस और जांच एजेंसियों ने आरिफ को वहीं से उठाया है. फिलहाल उसको दिल्ली ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. अभी आरिफ को हिरासत में ही रखा गया है.

    follow whatsapp