UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को आधुनिक और रियायती कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एक नई पहल की है. इसके तहत, राज्य के सभी 75 जिलों में ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किसानों को सब्सिडी पर कृषि उपकरण दिए जाएंगे. यह लॉटरी आज (7 अगस्त) और कल (8 अगस्त), जिलाधिकारियों की निगरानी में आयोजित की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कृषि विभाग ने एक सरकारी बयान में बताया कि इस योजना के तहत किसान पहले ही विभागीय पोर्टल के जरिए बुकिंग करा चुके हैं. यह लॉटरी मुख्य रूप से कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने और फसल अवशेषों के प्रबंधन जैसी योजनाओं के अंतर्गत आयोजित की जा रही है.
इस योजना में मिनी ऑयल मिल एक्सट्रैक्शन यूनिट और तिरपाल जैसे उपकरण भी शामिल हैं, जिनकी बुकिंग राष्ट्रीय खाद्य तेल (तिलहन) योजना के तहत की गई है. सरकार का मानना है कि इस पारदर्शी प्रणाली से छोटे और सीमांत किसानों को भी आधुनिक खेती के उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी आय बढ़ेगी.
ADVERTISEMENT
