UP में 8 अगस्त को किसानों के लिए होगी ई-लॉटरी, सब्सिडी के जरिए मिलेंगे खेती के ये आधुनिक उपकरण

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार 8 अगस्त को ई-लॉटरी के जरिए किसानों को सब्सिडी पर कृषि उपकरण बांटेगी. इस योजना के तहत मिनी ऑयल मिल और तिरपाल जैसे उपकरण भी दिए जाएंगे. जानें कैसे होगा यह काम.

UP Government Agricultural Subsidy

यूपी तक

• 06:06 PM • 07 Aug 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को आधुनिक और रियायती कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एक नई पहल की है. इसके तहत, राज्य के सभी 75 जिलों में ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किसानों को सब्सिडी पर कृषि उपकरण दिए जाएंगे. यह लॉटरी आज (7 अगस्त) और कल (8 अगस्त), जिलाधिकारियों की निगरानी में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

कृषि विभाग ने एक सरकारी बयान में बताया कि इस योजना के तहत किसान पहले ही विभागीय पोर्टल के जरिए बुकिंग करा चुके हैं. यह लॉटरी मुख्य रूप से कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने और फसल अवशेषों के प्रबंधन जैसी योजनाओं के अंतर्गत आयोजित की जा रही है.

इस योजना में मिनी ऑयल मिल एक्सट्रैक्शन यूनिट और तिरपाल जैसे उपकरण भी शामिल हैं, जिनकी बुकिंग राष्ट्रीय खाद्य तेल (तिलहन) योजना के तहत की गई है. सरकार का मानना है कि इस पारदर्शी प्रणाली से छोटे और सीमांत किसानों को भी आधुनिक खेती के उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी आय बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: यूपी में 4 सालों तक के लिए मिल सकता है इंट्रेस्ट फ्री और बिना कुछ गिरवी रखे 5 लाख रुपये का लोन, जानें पूरी स्कीम

    follow whatsapp