एक जुलाई से महंगा हो जाएगा दिल्ली-देहरादून का सफर, यूपी पर भी असर, जानें कितना बढ़ा टोल

उस्मान चौधरी

• 08:49 AM • 24 Jun 2022

दिल्ली से देहरादून का सफर एक जुलाई से महंगा होने वाला है. दरअसल दिल्ली से देहरादून के बीच में एनएच-58 पर टोल प्लाजा अपनी दरें…

UPTAK
follow google news

दिल्ली से देहरादून का सफर एक जुलाई से महंगा होने वाला है. दरअसल दिल्ली से देहरादून के बीच में एनएच-58 पर टोल प्लाजा अपनी दरें बढ़ा रहा है. अब 15 रुपये से लेकर 80 रुपये तक टोल 1 जुलाई से बढ़ा दिया जाएगा. दरअसल दिल्ली देहरादून मार्ग पर स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर हर साल 1 जुलाई को ही टोल दरों को संशोधित किया जाता है. जब से ये टोल शुरू हुआ है तब से ही टोल प्लाजा के रेट हमेशा जुलाई के महीने की रिवाइज किए जाते रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

टोल की दरें बढ़ाने के लिए एनएचएआई को प्रस्ताव भेजा गया था और एनएचएआई ने टोल बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मंजूरी के बाद वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी की ओर से टोल बढ़ा दिया जाएगा. दिल्ली- देहरादून के बीच एनएच-58 पर टोल टैक्स को बढ़ाने की सूचना जारी कर दी है.

एक जुलाई से ये दरें लागू

– एक जुलाई से कार ,जीप का जो टोल 95 रुपए से बढ़ाकर 110 कर दिया गया है.

– हल्के वाणिज्य वाहनों का टोल 165 से बढ़ाकर 190 रुपए कर दिया गया है.

– बस और ट्रक का 335 से बढ़ाकर 385 रुपए टोल कर दिया गया है.

– बड़े वाणिज्य वाहनों का 540 से बढ़ाकर 620 रुपए कर दिया गया है.

– जबकि लोकल वाहनों का पहले जो टोल कार ,जीप के लिए 20 लगता था अब उस को बढ़ाकर 25 किया गया है.

– टैक्सी का 45 से बढ़ाकर 55 टोल टैक्स कर दिया गया है.

– हल्के वाणिज्य वाहनों का 80 से बढ़ाकर 95 रुपए कर दिया गया है.

– बस-ट्रक का 165 से बढ़ाकर 190 कर दिया गया है.

– बड़े वाणिज्य वाहनों का 270 से बढ़ाकर 310 रुपए टोल टैक्स किया गया है.

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

    follow whatsapp