बागपत के सन्नी को उसकी पत्नी अंकिता और प्रेमी अयूब ने मार डाला! परिजनों का आरोप, आखिर हुआ क्या?

UP News: यूपी के बागपत से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आरोप है कि एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही मार डाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Baghpat news

मनुदेव उपाध्याय

• 09:01 AM • 29 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में रहने वाले सन्नी की शादी अंकिता से हुई थी. मगर शायद ये शादी ही उसकी दर्दनाक मौत की वजह बन गई. जिस पत्नी को वह जिंदगी का हमसफर बनाकर लाया था, अब उसपर ही सन्नी की हत्या के सनसनीखेज आरोप लगे हैं.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि अंकिता का अयूब नाम के युवक से प्रेम संबंध चल रहा था. सन्नी ने कई बार अयूब के बात करते हुए भी पकड़ा था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद भी रहता था. अब आरोप है कि अंकिता ने अयूब और अपने मायके वालों के साथ मिलकर सन्नी को जिंदा जला दिया.

अंकिता और अयूब के बीच बन गया रिश्ता!

ये पूरा मामला बागपत जिले के थाना रमाला क्षेत्र के कंडेरा गांव से सामने आया है. मृतक सन्नी के भाई रविन्द्र  का आरोप है कि सन्नी की पत्नी अंकिता का अय्यूब नाम के युवक से प्रेम संबंध चल रहा था. कई बार सन्नी ने पत्नी को फोन पर बात करते रंगे हाथ पकड़ा और झगड़े भी हुए. इसी झगड़े के बाद अंकिता अपने थाना दोघट क्षेत्र में  मायके गढ़ी कांगरान गांव चली गई. 

दोनों जबरन सन्नी को ले गए

पीड़ित परिजनों का आरोप है कि 22 जुलाई को भोलेनाथ का भक्त बनकर सन्नी कांवड़ लेने हरिद्वार निकला था, लेकिन दोघट क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर अंकिता और अयूब उसका इंतजार कर रहे थे. वहां सन्नी की सास और अंकिता का चाचा भी था. आरोप है कि अंकिता समेत सभी लोगों सन्नी को कही ले गए और उसे जिंदा जला दिया.

5 दिन बाद हुई मौत

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सन्नी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. उसे फौरन दिल्ली रेफर कर दिया गया. वह 80 प्रतिशत तक जल चुका था. 5 दिन मौत से लड़ते हुए आखिरकार सन्नी ने दम तोड़ दिया. 

पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा

देर रात जब सन्नी का शव गांव पहुंचा तो मातम के साथ-साथ लोगों का आक्रोश भी फूट पड़ा. परिजन शव को लेकर दोघट थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए. आरोप लगाया कि 23 जुलाई के दिन केस दर्ज करवाया गया था. मगर अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले को लेकर विजय कुमार (सीओ, बड़ौत) ने कहा, मामले में उचित कार्रवाई होगी. केस दर्ज है. 

    follow whatsapp