Story of PCS Swati Gupta: उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग की कार्यपालक अधिकारी स्वाति गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.इस वायरल वीडियो को लेकर स्वाति गुप्ता चर्चा में हैं. दरअसल स्वाति गुप्ता इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर लोगों से बात कर रही थीं. इस दौरान एक यूजर ने स्वाति गुप्ता से कहा कि 'मैं आपके साथ ऑफिस में काम करना चाहता हूं.' इसपर स्वाति गुप्ता कहती हैं कि दैट्स वेरी डिफिकल्ट टू रीच माय ऑफिस यानी कि मेरे ऑफिस तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है और इसके लिए आपको एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा. स्वाति गुप्ता के इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने उन्हें क्रिटिसाइज करना शुरू कर दिया. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब स्वाति गुप्ता किसी वीडियो को लेकर चर्चा में आई हैं. इससे पहले भी वह अपने वीडियो को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं. स्वाति गुप्ता कि गिनती रील बनाने वाले अधिकारियों में होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि स्वाति गुप्ता कौन हैं?
ADVERTISEMENT
रील बनाने वाली PCS स्वाति गुप्ता कौन हैं?
स्वाति गुप्ता उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग में कार्यपाली अधिकारी हैं. वह पंचायती राज के मुख्यालय में तैनात हैं. Instagram और Facebook पर इनके खूब चर्चे रहते हैं. स्वाति गुप्ता पहली बार उस वक्त चर्चा में आईं जब वह फेसबुक पर लाइव कर रही थीं. इस दौरान एक यूजर ने कहा कि हम आपसे मिलना चाहते हैं. इसपर स्वाति ने एक तरीका बताया कि उनसे कैसे मिला जा सकता है. वह कहती हैं कि पहले तो आप मेरे Facebook के टॉप फैन में आ जाइए और उसके बाद लगातार कुछ महीने तक मेरे सारे वीडियोस को साझा कीजिए, लाइक कीजिए, कमेंट कीजिए. जब आप ऐसा करेंगे तब मैं आपसे खुद ही मिलने चली आऊंगी या फिर मैं आपको बता दूंगी कि मिलना कैसे है. स्वाति के इस वीडियो की खूब चर्चा हुई थी और पूछा गया था कि भाई साहब ऐसे कैसे कोई अधिकारी कर सकता है? स्वाति शुरू से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रही हैं.
इन कठिन परीक्षाओं कर कर चुकी हैं पास
अधिकारी बनने से पहले वह एक YouTube चैनल चलाती थीं जहां वह छात्रों को परीक्षा पास करने के टिप्स देती थीं. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने खुद पढ़ाई के दौरान ही वीडियो बनाना शुरू किया था. स्वाति ने देश और प्रदेश की कई प्रतिष्ठित परीक्षाएं पास की हैं. उन्होंने यूपीएससी का प्रीलिम्स और मेंस क्वालीफाई किया था हालांकि इंटरव्यू में सफलता नहीं मिली. स्वाति ने साल 2017 और 2018 में लगातार दो बार यूपीपीसीएस की परीक्षा पास की. उन्होंने आईबी (ACIO), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS), मंडी इंस्पेक्टर और पीसीएस फॉरेस्ट ऑफिसर जैसी परीक्षाएं भी पास की हैं.
शुरू से ही पढ़ाई में रही हैं तेज
स्वाति गुप्ता शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में मेधावी रही हैं. स्वाति गुप्ता की शुरुआती शिक्षा जवाहरलाल नवोदय विद्यालय से हुई है. 12वीं में विज्ञान विषय के साथ शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की राह चुनी. उन्होंने विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में बीटेक (B.Tech) किया. इसके बाद उन्होंने इन्दिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल वूमेन यूनिवर्सिटी से 'कंप्यूटर और इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी' में एमटेक की डिग्री हासिल की. तकनीकी शिक्षा में इस उच्च स्तर की विशेषज्ञता के बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं का रुख किया.
यहां देखें वीडियो रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: हिंदू लड़की को छेड़ रहा था फैसल…ये कहते हुए BJP नेता पहुंच गए थाने फिर पुलिस जांच में अलग ही कहानी निकली
ADVERTISEMENT









