कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद अब दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. हालिया भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी पति राजा भैया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. भानवी सिंह का आरोप था कि राजा भैया के पास विदेश अवैध हथियारों का जखीरा है. इस मामले में राजा भैया ने बाद में यूपी Tak से बातचीत में कहा कि उनके खिलाफ जांच करा ली जाए. अब इस मामले में राजा भैया के दोनों बेटे शिवराज प्रताप सिंह और ब्रिजराज प्रताप सिंह की एंट्री हो गई है. दोनों बेटे अपनी ने अपनी मां भानवी सिंह पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. खबर में आगे जानिए राजा भैया ने अपनी मां के खिलाफ क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि राजा भैया के दोनों बेटों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी मां पर पिता को बदनाम करने के लिए राजनीतिक साजिश रचने का आरोप लगाया है.
बड़े बेटे शिवराज ने क्या लगाए ये तीन आरोप
- राजा भैया के बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा कि उनकी मां ने कोर्ट में 100 करोड़ रुपये की एकमुश्त और 25 लाख रुपये की मासिक मांग की है.
- शिवराज का आरोप है कि उनकी मां के पास उनके पिता से अधिक अचल संपत्ति है, फिर भी वह विक्टिम कार्ड और महिला कार्ड खेल रही हैं.
- उन्होंने साफ किया कि उनकी मां खुद घर छोड़कर गई थीं और 10 साल से अधिक समय से अलग रह रही हैं, जबकि सास-ससुर ने उन्हें काफी समझाया भी था.
छोटे बेटे ब्रिजराज ने क्या-क्या कहा?
- छोटे बेटे ब्रिजराज प्रताप सिंह ने भी मां की आलोचना की. उन्होंने लिखा कि जब उनकी दादी अस्पताल में भर्ती थीं और हार्ट अटैक के बाद उनकी सर्जरी हुई थी, तब मां परिवार की इज्जत को सड़क पर उछाल रही थीं.
- ब्रिजराज ने आशंका जताई कि इस विवाद के बाद वह और उनके भाई मां का अगला 'टारगेट' हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
