मेदांता पहुंच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जाना हाल

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत नाजुक बनी हुई है. वह गुरुग्राम के मेदांता…

यूपी तक

• 01:14 PM • 07 Oct 2022

follow google news

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत नाजुक बनी हुई है. वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने के लिए नेताओं के मेदांता पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुलायम से मिलने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे. राजनाथ सिंह ने मुलायम के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना की.

यह भी पढ़ें...

शुक्रवार को यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी मेदांता अस्पतल पहुंच कर सपा संरक्षक का कुशलक्षेम जाना. उपमुख्यमंत्री पाठक ने सपा के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह के भाई रामगोपाल यादव से मुलाकात की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी.

मेदांता पहुंचकर ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह का कुशलक्षेम जाना, रामगोपाल से की मुलाकात

बता दें कि शुक्रवार को मेदांता अस्पताल प्रशासन की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि मुलायम सिंह की हालत अभी भी क्रिटिकल है. उन्हें लाइफ सेविंग ड्रग्स पर रखा गया है. उनका ICU में इलाज चल रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.

मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी गंभीर, अस्पताल मिलने पहुंचे शरद यादव और दीपेंद्र हुड्डा

गौरतलब है कि मुलायम को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लडप्रेशर की शिकायत को लेकर पिछले महीने ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मेदांता पहुंचकर ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह का कुशलक्षेम जाना, रामगोपाल से की मुलाकात

    follow whatsapp